दीपिका पादुकोण के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म
Deepika Padukone Delivers Baby Girl: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर नन्हीं परी ने दस्तक दे दी है. हॉस्पिटल में एडमिट होने के एक दिन बाद ही एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है.

Deepika Padukone Delivers Baby Girl: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर किलकारी गूंजी है. कपल के घर एक नन्हीं परी ने दस्तक दी है. जी हां, एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है और अब कपल पेरेंट्स बन गया है. ऐसे में फैंस भी उन्हें भर-ऊरकर बधाई दे रहे हैं.
दीपिका पादुकोण 7 सितंबर को मुंबई के एच.एन.रिलायंस अस्पताल में एडमिट हुई थीं. तभी से फैंस टक-टकी लगाकर इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे. अब पिंकविला की रिपोर्ट की मानें को दीपिका-रणवीर एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं.
सी-सेक्शन होने की थी खबरें
पहले खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण 28 सितंबर को अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगी. लेकिन तय डिलीवरी डेट से 20 दिन पहले ही उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था. मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो खबरें ये भी थीं कि एक्ट्रेस की सी-सेक्शन डिलीवरी हो सकती है. हालांकि इसे लेकर अब तक कोई कंफर्मेशन नहीं आई है.
अंबानी फैमिली के गणेश उत्सव में शामिल हुए थे पिता
बता दें कि दीपिका पादुकोण के अस्पताल में एडमिट होने की वजह से वे अंबानी फैमिली के गणेश उत्सव का हिस्सा नहीं बन पाई थीं. ऐसे में उनके पापा प्रकाश पादुकोण और रणवीर के पिता जगजीत सिंह भावनानी फंक्शन में शामिल हुए थे.
दो दिन पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा था कपल
अपने पहले बच्चे के जन्म से दो दिन पहले ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए थे. कपल ने फैमिली के साथ बप्पा का आशीर्वाद लिया था. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.
इस दौरान दीपिका को हरे रंग की बनारसी साड़ी में देखा गया था, वहीं रणवीर सिंह बेज कुर्ते पायजामे में दिखाई दिए थे.
View this post on Instagram
फरवरी में दीपिका-रणवीर ने सुनाई थी गुड न्यूज
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इसी साल 29 फरवरी को अपने प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी फैंस को सुनाई थी. कपल ने बच्चों के कपड़ों और खिलौनों से डिजाइन किया पोस्टर शेयर किया था और बताया था कि वे सितंबर 2024 में अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे.
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Celebration: अर्पिता खान के घर पर हुआ गणपति सेलिब्रेशन, भांजी संग आरती करते दिखे सलमान खान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

