Deepika-Ranveer Daughter 3rd Month Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल हैं. इस जोड़ी ने 8 सितंबर 2024 को अपनी बेटी दुआ का वेलकम किया था. कपल की नन्ही प्रिंसेस अब 3 महीने की हो गई हैं. वहीं दुआ के थर्ड मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन पर रणवीर की मां अंजू भवनानी ने अपनी पोती पर प्यार लुटाते हुए कुछ ऐसा किया है हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
रणवीर-दीपिका की बेटी दुआ के थर्ड मंथ बर्थडे पर दादी अंजू ने दान किए अपने बाल
बता दें कि रणवीर सिंह की मां अंजू अपनी पोती दुआ को बेहद प्यार करती हैं. वहीं दुआ के थर्ड मंथ बर्थडे पर दादी अंजू ने अपने बाल दान किए हैं. रणवीर की मां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है जो अब खूब वायरल हो रहा है. अंजू ने लिखा, “हैप्पी थर्ड मंथ बर्थडे माई डार्लिंग दुआ. इस स्पेशल डे को प्यार और होप के जेस्चर के साथ मनाना. जैसे-जैसे हम दुआ के बड़े होने की खुशी और ब्यूटी का जश्न मनाते हैं, हमें अच्छाई और दयालुता की पावर की भी याद आती है, उम्मीद है कि ये छोटा सा एक्ट मुश्किल समय से गुजर रहे किसी को आराम और आत्मविश्वास प्रदान कर सकता है. "
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में नजर आई थीं दीपिका पादुकोण
इस बीच, दीपिका पादुकोण हाल ही में बेंगलुरु में रिलैक्स करने के बाद बेटी दुआ के साथ मुंबई लौटीं. न्यू मॉम हाल ही बेटी के जन्म के बाद दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट में भी पहली बार पब्लिकली नजर आई थीं.इस दौरान एक्ट्रेस दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज पर झूमती हुई नजर आई थीं. इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
दीपिका पादुकोण वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका का 2024 एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स से भरा रहा था. उन्होंने साल की शुरुआत फाइटर से की, जिसमें ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ अभिनय किया, उसके बाद वे ब्लॉकबस्टर तेलुगु एपिक कल्कि 2898 एडी में नजर आईं. उन्होंने सिंघम अगेन में भी अभिनय किया, जिसमें उन्होंने रोहित शेट्टी की हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में डीसीपी शक्ति शेट्टी की भूमिका निभाई थी. दीपिका अब जल्द ही कल्कि 2898 एडी 2 की शूटिंग शुरू करेंगी.