Deepika- Ranveer Daughter Name Meaning: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है. दिवाली के मौके पर दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी लाडली की पहली फोटो शेयर करने के ला अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया था. चलिए यहां जानते है दीपिका-रणवीर की नन्ही प्रिंसेस के नाम का क्या मतलब है?


दीपिका रणवीर ने बेटी का नाम क्यों रखा ‘दुआ’? 
दीपिका और रणवीर 9 सितंबर को बेटी के पेरेंट्स बने थे. वहीं अब इस कपल  ने अपनी बिटिया रानी की पहली तस्वीर शेयर कर दी है. हालांकि इस जोड़ी ने सिर्फ अपनी लाडली के नन्हें पैरों की झलक दिखाई है. तस्वीर में दीपिका-रणवीर की नन्ही परी शाइनी रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर की बेटी का नाम दुआ है, जिसका मतलब प्रार्थना होता है.


सिंघम अगेन स्टार ने नाम के साथ बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने अपनी प्रिंसेस के लिए ये नाम क्यों चुना है. उन्होंने लिखा है, "दुआ पादुकोण सिंह. 'दुआ': जिसका मिनिंग है एक प्रेयर क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर है. हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं. दीपिका और रणवीर.''


 






अरबी में क्या है दुआ’ का अर्थ
बता दें कि दीपिका पादुकोण कोंकणी हैं और रणवीर सिंह सिंधी हैं, उन्होंने अपनी बेटी के लिए अरबी नाम चुना है. दुआ एक शब्द है जिसकी उत्पत्ति अरबी भाषा से हुई है. दुआ एक फीमेल नाम है और इसका मतलब प्रार्थना है. इसका एक सुंदर धार्मिक संदर्भ है, जैसे इस्लाम में, यह ईश्वर से प्रार्थना करने की एक क्रिया है. इतना ही नहीं, बल्कि दुआ की उत्पत्ति भी अल्बानिया में हुई है, जहां इसका मतलब 'प्यार' है.


दीपिका-रणवीर वर्क फ्रंट
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने सिंघम अगेन में कैमियो किया है. ये फिल्म इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में रणवीर सिंह का भी कैमियो है. वहीं दीपिका के पास पाइपलाइन में कई और प्रोजेक्ट हैं. व नाग अश्विन की कल्कि 2 जनवरी-फरवरी 2025 में फ्लोर पर आ जाएगी. और अगले साल, वह बिग बी के साथ द इंटर्न पर काम शुरू करने की भी प्लानिंग कर रही हैं. वहीं रणवीर सिंह फरहान अख्तर की डॉन 3 में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें:-Singham Again Box Office Collection Day 1: 'सिंघम अगेन' पर मां लक्ष्मी की हुई कृपा, बंपर हुई ओपनिंग, अजय देवगन की हाईएस्टर ओपनर बनी फिल्म