FIRST PIC: साड़ी में खूबसूरत नज़र आ रही हैं दुल्हन बनीं दीपिका पादुकोण, नज़र न लगे...
बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें उस वक्त की हैं, जब सभी मेहमान दीपिका और रणवीर की शादी में शरीक होने के लिए विला देल बलबियानेलो में पहुंच रहे थे.
मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. इटली के लेक कोमो के किनारे बने बेहद खूबसूरत विला देल बलबियानेलो (Villa del balbianello) में दोनों सितारों ने कोंकणी रीति रिवाज़ के साथ एक दूसरे से शादी की. फैंस इन दोनों की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. हालांकि अब फैंस का इंतज़ार खत्म हो गया है. इटली से शादी से जुड़ी तस्वीरें सामने आनी शुरू हो गई हैं.
दुल्हन के रूप में दीपिका पादुकोण की ये पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें वो साड़ी में नज़र आ रही हैं. तस्वीर में उनके साथ उनकी मां उज्जवला पादुकोण भी दिखाई दे रही हैं.
तस्वीरों में दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण मेहमानों के साथ नज़र आए हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें उस वक्त की हैं, जब सभी मेहमान दीपिका और रणवीर की शादी में शरीक होने के लिए विला देल बलबियानेलो में पहुंच रहे थे. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मेहमान लेक कोमो में चलने वाली फेरी से उतरकर वेडिंग वेन्यू की ओर जा रहे हैं. इन तमाम मेहमानों में दीपिका के पिता भी नज़र आए हैं. दीपिका के पिता इस दौरान शॉल ओढ़े दिखाई दिए.
गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर दो बार शादी करेंगे. दरअसल आज यानि 14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज़ के साथ शादी हुई है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दीपिका पादुकोण साउथ इंडियन परिवार से आती हैं. उनके यहां शादियां कोंकणी रीति रिवाज़ से होती है.
इसके बाद अब कल 15 नवंबर को दोनों एक बार फिर शादी करेंगे. इस बार सिंधी रीति रिवाज़ों से दोनों सितारे एक दूसरे से शादी करेंगे. सिंधी रीति रिवाज़ से शादी इसलिए होगी क्योंकि रणवीर सिंह सिंधी हैं. उनके परिवार में सिंधी रीति रिवाज़ से शादी होती है.
मंडप को दीपिका के पसंदीदा फूलों से सजाया गया है दीपिका-रणवीर की शादी के लिए विला की सजावट भी बेहद खूबसूरत तरीके से की गई. बताया जा रहा है कि जिस मंडप में दीपिका रणवीर ने शादी की उसे दीपिका के पसंदीदा फूलों से सजाया गया है. खबरों के मुताबिक दीपिका पादुकोण को वाटर लीली बेहद पसंद है.
फराह खान और संजय लीला भंसाली के पहुंचने की है खबर इटली में हो रही इस शादी में करीब 30 से 40 मेहमानों के शामिल होने की बात कही जा रही है. इन मेहमानों में कुछ करीबी दोस्त हैं बाकि सभी दीपिका और रणवीर के परिवार के लोग हैं. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि शादी में फराह खान और संजय लीला भंसाली शामिल हुए हैं.