नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीर का हर किसी को इंतजार है. हर कोई चाहता है कि इस कपल की पहली तस्वीर सबसे पहले वही देखे. फैंस लगातार दीपिका की टीम से तस्वीरें शेयर करने के लिए बोल रहे हैं. लेकिन सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी इस कपल की वेडिंग तस्वीर का बेसब्री से इंतजार है. ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद स्मृति ईरानी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से जाहिर हो रहा है.
स्मृति ईरानी ने ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिसे देखकर हंसी आ सकती है. इस तस्वीर में एक नर-कंकाल बेंच पर बैठा हुआ है. स्मृति ईरानी ने इसके कैप्शन में लिखा, ''जब आप दीपिका और रणवीर की वेडिंग तस्वीरों का इंतजार काफी समय से कर रहे हों...''
इसके बाद इस पर बहुत ही दिलचस्प कमेंट देखने को मिले. कुछ यूजर्स तो ये देखकर खुश हो गए कि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री को भी तस्वीरों का इंतजार है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने 6 साल के रिश्ते को आज खूबसूरत मोड़ देते हुए एक दूसरे के साथ सातों जनम निभाने वादा कर लिया. दोनों ने इटली के खबूसूरत लेक कोमो के विला देल बलबियानेलो (Villa del balbianello) में आज कोंकणी रीति-रिवाजों से शादी रचा ली.
इसके बाद से ही हर किसी को दुल्हा और दुल्हन की तस्वीर का इंतजार है. इस जोड़े ने तो अब तक अपनी तस्वीर कहीं भी शेयर नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया पर दुल्हा बने रणवीर सिंह की एक तस्वीर देखने को मिली है. इस तस्वीर में रणवीर सिंह गोल्डेन शेरवानी में नज़र आ रहे हैं.
दुल्हन बनी दीपिका पादुकोण की भी पहली तस्वीर सामने आ गई है. इस तस्वीरें दीपिका अपनी मां उज्जवला के साथ हैं. इस तस्वीर में दीपिका साड़ी में नज़र आ रही हैं. इस खास लम्हें के लिए दीपिका ने सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी पहनी है. हालांकि इस तस्वीर में दीपिका का चेहरा साफ नज़र नहीं आ रहा.
हर किसी को उस लम्हें का इंतजार है जब ये कपल अपनी तस्वीर खुद ही शेयर करे.
दीपिका और रणवीर कल यानि 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाज़ों से भी शादी करेंगे. इस शादी में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी लोग शामिल हुए हैं. शादी के बाद दोनों सितारे बेंगलुरू में 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन देंगे.
देखें- शादी के बाद दीपिका और रणवीर की एक्सक्लुसिव वीडियो