मेल सेंट्रिक फिल्मों में काम पर बोलीं दीपिका पादुकोण- 'हमें फेमिनिज्स की परिभाषा बदलनी होगी'
Deepika Padukone On Feminism: दीपिका 'जवान', 'पठान' और फाइटर'' जैसी मेल सेंट्रिक फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. अब एक्ट्रेस के पास पाइपलाइन में 'सिंघम अगेन' और प्रभास की 'कल्कि 2898 ई.' भी है.
Deepika Padukone On Feminism: दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म आज ही थिएटर्स में रिलीज हुई है. इससे पहले दीपिका 'जवान' और 'पठान' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. अब एक्ट्रेस के पास पाइपलाइन में 'सिंघम अगेन' और प्रभास की 'कल्कि 2898 ई.' भी है. खास बात ये है कि ये सभी फिल्में मेल सेंट्रिक हैं. हाल ही में दीपिका ने अपने मेल सेंट्रिक फिल्मों में काम करने को लेकर बात की है.
मीडिया से बातचीत करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा- 'आप कभी भी अकेले कुछ भी नहीं करते हैं. मुझे नहीं लगता कि महिलाएं पुरुषों के बिना कामयाब हो सकती हैं और पुरुष महिलाओं के बिना सफल हो सकते हैं. मुझे लगता है कि हमें फेमिनिज्म की परिभाषा को दोबारा फ्रेज करने की जरूरत है.'
View this post on Instagram
'पीकू' को लेकर कही ये बात
इस दौरान दीपिका से पूछा गया कि क्या अब उनके करियर में 'पीकू' करने की गुंजाइश है, तो इसपर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'स्पेस है, राइटर्स को लिखना होगा. ऐसा होगा, लेकिन मुझे लगता है कि यह वक्त पर डिपेंड करता है. कोविड के बाद, हर किसी को थोड़ा घबराहट महसूस हुई. यह एक नया एक्सपीरियंस था जिससे हर कोई बाहर आ रहा था और हमने इस बारे में कई धारणाएं बनाईं कि हम कहां जा रहे हैं.'
किस तरह की फिल्में करना पसंद करती हैं दीपिका
दीपिका पादुकोण ने आगे कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि वह 50 करोड़ रुपए के बजट वाली फिल्म कर रही हैं या 25 करोड़ रुपए वाली फिल्म डायरेक्ट कर रही हैं. ऐसा इसीलिए क्योंकि उनका असल टारगेट एक ऐसी स्क्रिप्ट को एक्सेप्ट करना है जो उन्हें इंस्पायर कर सके.
ये भी पढ़ें: कैंसर की जंग जीतने वाले नौ साल के जगनबीर से मिले सलमान खान, भाईजान ने पूरा किया सालों पहले किया वादा