नई दिल्ली: खबरें हैं कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म में काम करने से दीपिका पादुकोण ने मना कर दिया है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि दीपिका ने ऐसा डेट्स के चलते किया है.


अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबकि दीपिका इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं और इस वजह से उनके पास डेट्स नहीं हैं और उन्होंने आनंद एल. राय की उस फिल्म को ना बोल दिया है.


 


आपको बता दें कि ये वही फिल्म है जिसमें शाहरूख खान बौने का किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म को आनंद एल राय निर्देशित करने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.


दो दिन पहले शाहरूख और आनंद एल राय मुंबई एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे जिसकी कुछ तस्वीरें भी हमने आपके दिखाई थीं.



यहां आपको यह भी याद दिलाते चलें कि दीपिका और शाहरूख की जोड़ी अब तक हिट रही है इसलिए इन दोनों को साथ में कास्ट करने की पूरी कोशिश हो रही थी. लेकिन अब दीपिका के डेट्स के चलते ऐसा नहीं हो पाया है.


यहां आपको बता दें कि इन दोनों ने फिल्म 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैपी न्यू ईयर' ने साथ काम किया था और इनकी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई थी. लेकिन फिलहाल इनको साथ देखने के लिए इनके फैंस को अभी और इंतजार करना होगा.