Watch: डांस करते-करते जब फट गई थी Ranveer Singh की पेंट, Deepika Padukone ने यूं बचाई थी पति की इज्जत
Ranveer Singh Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस कुछ वक्त पहले द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में पहुंची थी. जहां उन्होंने सभी के साथ रणवीर सिंह का बहुत ही फनी किस्सा शेयर किया था.
Deepika Padukone Revelation About Ranveer Singh: बॉलीवुड के लव कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हर दिन अपनी लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर भी करते रहते हैं. इन दिनों दीपिका (Deepika) का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक पार्टी के दौरान रणवीर (Ranveer) की पेंट फटने का किस्सा सुनाती हुई नजर आ रही है.
कपिल शर्मा के शो पर दीपिका ने बताया फनी किस्सा
ये वीडियो टीवी के फेमस शो द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma) का है. जहां दीपिका अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए गई थी. इस दौरन उन्होंने कपिल के साथ जमकर मस्ती की. रणवीर का किस्सा शेयर करते हुए दीपिका ने बताया कि, एक बार हम लोग एक म्यूजिक फेस्टिवल में गए थे और रणवीर उस दिन काफी एक्साईटिड थे. उस दिन उन्होंने एक लूज पैंट पहनी हुई थी.और फेस्टिवल में डांस करते वक्त अचानक उनकी पैंट फट गई. बस फिर क्या था मैंने अपने बैग एक सुई और धागा निकाला और इवेंट की बीच बैठकर उनकी पैंट को सिला.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- जब माधुरी दीक्षित के प्यार में पागल संजय दत्त ने कर दिया था अपनी पत्नी को इग्नोर, ये हुआ था रिश्ते का अंजाम!
इस दौरान दीपिका ने ये भी कहा था कि वो इस वजह से हमेशा ही अपने बैग में सुई -धागा कैरी करती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही पठान और फाइटर जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा हाल ही में वो कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में पहुंची थीं, जहां जूरी बन उन्होंने अपने देश का नाम रौशन किया. इन सबके अलावा अपने स्टाइलिश लुक से भी दीपिका फैंस का दिल जीतने में कामयाब साबित हुईं.
ये भी पढ़ें:- Rani Mukerji Unknown Facts: ऐश्वर्या राय नहीं रानी मुखर्जी बन सकती थीं अभिषेक बच्चन की दुल्हनिया, जानिए ऐसा क्या हुआ