नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अक्सर ही अपनी खूबसूरती और एक्टिंग को लेकर छाई रहती हैं. लेकिन दीपिका पादुकोण का बैकग्राउंड जरा भी फिल्मों से जुड़ा नहीं रहा है. ऐसे में इतने कम समय ने दीपिका ने फिल्म इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया ये उनके लिए जरा भी आसान नहीं रहा. हाल ही में दीपिका ने अपने स्ट्रल के दिनों को याद करते हुए कुछ कड़वी यादें साझा की हैं. सक्सेज के बाद दीपिका के फैंस उन्हें अपना आइडियल मानते हैं.
रणवीर सिंह का अतरंगी स्टाइल दीपिका को नहीं आया पसंद, कर डाला ये कमेंट
हालांकि करियर की शुरुआत में दीपिका को कई लोगों ने तरह-तरह की सर्जरी की मदद से शरीर को सुंदर बनाने की सलाह दी. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो उन्हें ब्रेस्ट सर्जरी कराने के लिए भी कह डाला. इन बातों का खुलासा हाल ही में खुद दीपिका पादुकोण ने किया है कि अट्रैक्टिव दिखने के लिए लोगों ने उन्हें सर्जरी कराने के लिए कहा था. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए दीपिका ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
दीपिका ने बताया है कि उन्हें अपने करियर की शुरुआत में सेक्सुअल डिस्क्रिमिनेशन का शिकार होना पड़ा था. उन्होंने बताया कि उन्हें कई बार ब्रेस्ट और प्लास्टिक सर्जरी करवाने की सलाह दी गई थी. इसके कारण के बारे में बात करते हुए दीपिका ने बताया कि लोगों का मानना था कि ऐसा करवाने से वो डायरेक्टर और प्रड्यूसर के सामने ज्यादा अट्रैक्टिव लगेंगी.
विराट-अनुष्का की शादी से इंप्रेस हुए रणवीर-दीपिका, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना इटली
दीपिका ने यह भी राज खोला कि फिल्म 'ओम शांति ओम' के बाद कई लोगों को लगता था कि उनका सपना ऐक्ट्रेस बनने का ही है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था. दीपिका के मुताबिक, वो ऐसी उम्र थी जब वो बस घर से दूर नई संभावनाएं तलाशना चाहती थीं. बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने आधी जिंदगी ऐथलीट के तौर पर जी है. उन्हें नहीं लगता कि किसी ने भी सोचा होगा कि वह मॉडल या फिर ऐक्टर बनेंगी.