जब अपनी जिंदगी खत्म कर लेना चाहती थीं दीपिका पादुकोण, इस शख्स ने पहचानी उनकी हालत!
Deepika Padukone Depression : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इंडस्ट्री के उन सेलेब्स में से एक हैं जो मेंटल हेल्थ के बारे में अक्सर चर्चा करती हैं.

Deepika Padukone Depression : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इंडस्ट्री के उन सेलेब्स में से एक हैं जो मेंटल हेल्थ के बारे में अक्सर चर्चा करती हैं. दीपिका डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं ये बात सब जानते हैं. अपने डिप्रेशन के बारे दीपिका ने हमेशा खुलकर बात की है और बताया है कि वो फेज़ उनके लिए कितना खराब था, किस तरह एक्ट्रेस उस फेज़ से बाहर आईं और इसमें उनकी मदद की उनकी मम्मी ने. अब हाल ही एक्ट्रेस ने फिर से अपने डिप्रेशन के बारे में बात की.
आने लगे थे सुसाइडल थॉट्स
एक इवेंट का हिस्सा बनीं दीपिका ने बताया कि किस तरह उनकी मां ने पहचाना कि एक्ट्रेस डिप्रेशन में हैं. एक्ट्रेस ने बताया, 'इसका पूरा क्रेडिट में अपनी मम्मी को दूंगी कि उन्होंने इसे पहचाना, क्योंकि मैं अच्छा कर रही थी, अपने करियर में भी ऊंचाई पर थी इसलिए मैं जैसा महसूस कर रही थी वैसा महसूस करने की कोई वजह नहीं थी. उन दिनों में मैं बस सोना चाहती थी क्योंकि एक नींद ही थी जो मुझे बेहतर महसूस करवाती थी. मुझे आत्महत्या के ख्याल आते और मुझे उनसे लड़ना था.'
बेवजह रोने लगीं दीपिका...
एक्ट्रेस ने बताया, ''मेरे माता-पिता बैंगलोर में रहते हैं और जब वो मुझसे मिलने आते थे तो मैं हमेशा खुद को मज़बूत दिखाती थी. क्योंकि आप उन्हें दिखाना चाहते हैं कि आप अच्छा कर रहे हैं सब कुछ ठीक है. एक दिन जब मेरे मम्मी-पापा वापस बैंगलोर जा रहे थे तो मैं अचानक रोने लगी. मेरी मम्मी ने मुझसे जनरल सवाल पूछे कि ब्वॉयफ्रेंड की वजह से कुछ है? इंडस्ट्री में कुछ हुआ है? किसी ने कुछ कहा है? इन सवालों का मेरे पास कोई जवाब नहीं था क्योंकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था बस मेरे अंदर एक खालीपन था. यही वो वक्त था जब मेरी मम्मी को समझ आ गया था कि मैं डिप्रेशन में हूं. इसलिए इसका पहचानने का पूरा क्रेडिट मैं अपनी मां को देती हूं''.
Sushmita Sen ने फिर एक बार अपने कैप्शन से ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, वेकेशन की कूल फोटो शेयर की
Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

