दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की रेटिंग आईएमडीबी पर कम कर दी गई है, जिसे लेकर अब एक्ट्रेस का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि रेटिंग्स कम की जा सकती हैं लेकिन उनका जज्बा नहीं.
फिल्म 'छपाक' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाई है. फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. फिल्म को पहले सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिली थी. लेकिन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सात जनवरी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा के दौरान घायल हुई छात्रों से मिलीं थी. इसके बाद उनकी फिल्म 'छपाक' को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
जिसके बाद फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर #BoycottChhapaak के नाम से ट्रेंड चल पड़ा. जिसके कारण अब रिव्यू एग्रीगेटर वेबसाइट आईएमडीबी पर फिल्म को बेहद कम 4.6 की रेटिंग दी गई है. जिस पर दीपिका पादुकोण ने कहा है कि, 'उन्होनें मेरी रेटिंग बदली है, मेरा मन नहीं.'
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के एक फैन क्लब ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है. वीडियो में फिल्म की निर्देशक मेघना गुलज़ार के साथ दीपिका पादुकोण को यह कहते देखा जा करता है. दीपिका पादुकोण ने यह बात एक रेडियो कार्यक्रम के दौरान कहीं हैं.
बता दें कि फिल्म 'छपाक' को 10 जनवरी को रिलीज किया गया था. फिल्म को ऑनलाइन नकारात्मकता का सामना करना पड़ा था. जिसके कारण बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. बॉक्स ऑफिस फिल्म पर कुल 35-36 करोड़ के करीब ही कमाई कर सकी.