Deepika Padukone Video: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ छुट्टियां मना रही हैं और इस दौरान वो सैन जोस में कोंकणी सम्मेलन (सम्मेलन) में शामिल हुईं. इस सम्मेलन में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण का फनी अंदाज देखने को मिला. इस दौरान का दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दीपिका पादुकोण के फैंस को आई लव यू चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. 


अपने फैंस के इस प्यार का दीपिका ने बेहद मजेदार अंदाज में जवाब में दिया. वीडियो में दीपिका पादुकोण स्टेज पर बैठी दिख रही हैं और फैंस उन्हें आई लव यू कह रहे हैं. अपने फैंस के आई लव यू पर दीपिका पादुकोण ने कहा, 'मैं अब एक शादीशुदा महिला हूं'. दीपिका के इस जवाब को सुनकर वहां मौजूद फैंस हंसने लगे. यहां बता दें कि वह अपने पति रणवीर सिंह के साथ छुट्टियां मना रही हैं और इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं.






देसी अंदाज में शेयर की तस्वीरें


वीडियो में उन्होंने इवेंट के दौरान पिंक सलवार सूट पहना था. अपने पारंपरिक लुक की एक करीबी झलक साझा करते हुए, उन्होंने अपने नवीनतम पोस्ट में लिखा, “एक व्यक्ति जो अपने पिछले इतिहास, उत्पत्ति और संस्कृति के ज्ञान के बिना जड़ों के बिना एक पेड़ की तरह है. आपके प्यार, गर्मजोशी और आशीर्वाद के लिए #KAOCA और मेरे समुदाय के लोगों को धन्यवाद. उनके साथ दीपिका के माता-पिता प्रकाश पादुकोण और उज्जला पादुकोण और बहन अनीशा पादुकोण भी थीं. कैलिफोर्निया के सैन जोस में हुए कार्यक्रम से अब परिवार की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. उनमें से कुछ में उन्होंने शंकर और उनकी पत्नी संगीता महादेवन के साथ पोज भी दिए.






इन प्रोजेक्ट्स में आएंगी नजर


दीपिका को आखिरी बार निर्देशक कबीर खान की फिल्म 83 में रणवीर सिंह के साथ कपिल देव के रूप में देखा गया था. वह अगली बार ऋतिक रोशन के साथ उनकी आगामी एक्शन फिल्म 'फाइटर' में पहली स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास प्रभास के साथ प्रोजेक्ट K पाइपलाइन में है. वह शाहरुख खान के साथ उनकी आने वाली फिल्म पठान में भी नजर आएंगी. फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं और यह 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है. सलमान खान रॉ एजेंट टाइगर के रूप में भी कैमियो करेंगे.


यह भी पढ़ें


Difference Between Rishi & Ranbir: निर्देशक करण मल्होत्रा ने बताया, कैसे एक-दूसरे के विपरीत हैं ऋषि और रणबीर


Madhubala: अंतिम समय में बेहद अकेली हो गईं थीं मधुबाला, कभी कभार ही देखने आया करते थे किशोर कुमार!