Deepika Padukone ने पति रणबीर सिंह का मीम किया शेयर, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण हसबैंड रणबीर सिंह के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने पति को टैग करते हुए एक मीम शेयर किया है.
![Deepika Padukone ने पति रणबीर सिंह का मीम किया शेयर, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप Deepika Padukone shared a meme of husband Ranveer Singh said but i dont have this plants Deepika Padukone ने पति रणबीर सिंह का मीम किया शेयर, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/11/203bdebb4d9870655e163a4d44e059161686456583091742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepika Padukone: बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक-दूसरे की कंपनी खासी एंजॉय करते हैं. कपल एक-दूसरे के साथ हर मोमेंट शेयर करता है. दोनों को अक्सर फनी मोमेंट एंजॉय करते हुए देखा जाता है. अब दीपिका ने हाल ही में एक मीम शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने रणवीर सिंह को टैग किया है. दीपिका ने इस पोस्ट के साथ एक फनी मैसेज भी लिखा है. जिसे देख उनके फैंस की हंसी नहीं रुक पा रही है. हालांकि रिलेशनशिप में कौन प्लांट्स का शौकीन है इस बात का डीपी ने खुलासा नहीं किया है.
दीपिका ने शेयर किया मीम
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मीम शेयर किया है. जिसमें एक व्यक्ति पौधे खरीदने की जिद कर रहा है वहीं दूसरा उसे रोक रहा है. प्लांट्स खरीदने से रोकने वाले व्यक्ति के कैप्शन में लिखा है, 'तुम्हारे पास पर्याप्त पौधे हैं'. वहीं दूसरे व्यक्ति के कैप्शन में लिखा है, 'पर मेरे पास ये पौधे नहीं हैं.' इस इंस्टा स्टोरी में दीपिका ने रणवीर सिंह को टैग किया है.
फिल्म के सेट पर हुआ प्यार
रणवीर और दीपिका की रिलेशनशिप फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' के दौरान शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों 2 और फिल्मों में साथ नजर आए. दोनों के बीच का रिलेशनशिप 2018 में शादी में बदल गया. फिलहाल ये कपल अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहा है.
दीपिका पादुकोण वर्कफ्रंट
दीपिका को आखिरी बार सिद्धार्थ आनंद की एक्शन एडवेंचर फिल्म 'पठान' में देखा गया था, जिसमें शाहरुख खान और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में थे. उन्होंने इस फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस किए थे. ये साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. अब एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन नजर आएंगे. साथ ही शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' में भी वो कैमियो करती दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड एक्टर Vin Diesel को दीपिका पादुकोण की आई याद, तस्वीर शेयर कर कही ऐसी बात कि एक्ट्रेस को देना पड़ा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)