मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह 6 जुलाई को 34 साल के हो गए और इस मौके पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनकी पत्नी ने उनके लिए खूबसूरत रेनबो केक बनवाया था. अब दीपिका ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को उस केक की झलक दिखाई है.
केक की एक तस्वीर को दीपिका ने सोमवार की शाम को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. दीपिका ने लिखा, "कभी-कभी आपको आपका केक मिल सकता है और इसे आप खा भी सकते हैं! बर्थडे बॉय का बर्थडे केक."
दीपिका ने एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो रणवीर सिंह का हाथ थामें हुई हैं.
काम की बात करें तो आने वाले समय में रणवीर कबीर खान की फिल्म '83' में नजर आएंगे.
यह फिल्म साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित थी. इस फिल्म में रणवीर टीम के कप्तान कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे जबकि दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभा रही हैं.
पिछले साल हुई अपनी शादी के बाद ये दोनों इस फिल्म के साथ फिर से साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले ये दोनों 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' और 'गोलियों की रासलीला रामलीला' में साथ काम कर चुके हैं.
'83' में आर. बद्री, आदिनाथ कोठारे, हार्डी संधू, चिराग पाटील, साकिब सलीम, जतिन सरना, पंकज त्रिपाठी, दिनकर शर्मा, जीवा, ताहिर राज भसीन, ऐमी विर्क, धर्य करवा, निशांत दहिया और साहिल खट्टर भी हैं.
रिलायन्स एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
VIDEO: कंगना ने रिपोर्टर से की थी बदतमीजी, पत्रकारों ने लिया बायकॉट करने का फैसला, जानें क्या है मामला