Deepika Padukone Covid Experience: भारत में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है. हर दिन इस बीमारी की रफतार तेज हो रही है. आम जनता ही नहीं बॉलीवुड सितारे भी इसके चपेट में आ रहे हैं. बढ़ते कोरोना मामले के साथ लोगों के जहन में भी पिछली बार की तरह खौफ पैदा हो रहा है. ऐसे हालात में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को अपनी कोविड जर्नी याद आई है.


दरअसल, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म कंपेनियन को एक इंटर्व्यू दिया था. इस दौरान बातचीत में देश में फैल रहे कोरोना मामले का जिक्र हुआ, जिसपर एक्ट्रेस को अपना बीता कोविड (Deepika Covid Journey) समय याद आया. इसे उन्होंने अपना सबसे खराब समय बताया है क्योंकि उस दौरान एक्ट्रेस के साथ साथ उनकी मां, पिता और बहन भी इस बीमारी की चपेट में थीं.


उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पहला लॉकडाउन एक बहुत, बहुत अलग था. हम सब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि आगे हमारे साथ क्या होने वाला है. और यह समझने की कोशिश कर रहे थे कि हमें कोविड से कैसे लड़ना है, इस वेब में हमे खुद को कैसे मोटिवेट रखना है. लेकिन, लॉकडाउन 2 पहले लॉकडाउन से भी बहुत अलग था क्योंकि मेरे सहित मेरे परिवार में सभी को एक ही समय में कोविड था'.


Bade Miyan Chote Miyan Budget: बड़े मियां छोटे मियां बनेंगे Akshay Kumar और Tiger Shroff! 300 करोड़ का है बजट


दीपिका आगे कहती हैं, 'कोविड के बाद का जीवन मेरे लिए पूरी तरह बदल गया था, क्योंकि शारीरिक रूप से, मैं पहचानने योग्य भी नहीं थी. मुझे लगता है कि मुझे जो दवा दी गई थी, वह स्टेरॉयड था, जिसका ये असर हो रहा था. कोरोना अपने-आप में ही अजीब था. आपका शरीर अलग महसूस करता है और दिमाग अलग. मुझे लगता है कि जब मैं बीमार थी, तब भी यह ठीक था. लेकिन, उसके बाद मुझे 2 महीने की छुट्टी लेनी पड़ी, क्योंकि मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था. यह चरण मेरे लिए बहुत कठिन था'.


Divyanka Tripathi Break Up: शरद मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद दिव्यांका त्रिपाठी का हुआ था बुरा हाल, कहा- 'मेरे अंदर तूफ़ान था'