बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में दिवंगत दिग्गज अदाकार श्रीदेवी पर लिखी एक किताब को लॉन्च किया. इस दौरान दीपिका ने श्रीदेवी के याद करते हुए बताया कि वो श्रीदेवी को चैंपियन मानती हैं. इस इवेंट में दीपिका ने बताया कि उनके पास श्रीदेवी के काफी सारे मैसेज अभी भी महफूज रखे हैं. साथ ही दीपिका ने श्रीदेवी के साथ अपने रिश्तों पर भी खुलकर बात की.


श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा, "2007 में जब मैंने करियर शुरू किया, तब से वह मुझे मेरी हर फिल्म की रिलीज के बाद मैसेज करती थीं. वो सारे मैसेज मेरे पास आज भी हैं. हमारे संबंध इतने अच्छे थे कि हम घर की भी बात करते थे. आखिरी बार जब हम मिले थे तो घर पर रहने वाले स्टाफ से होने वाली परेशानी पर बात कर रहे थे." दीपिका ने कहा कि वो ऐसी शख्सियत थी जिन्हें मैं पर्सनली बहुत पसंद करती थी.


दीपिका की बाते सुनकर इवेंट में मौजूद बोनी कपूर उनकी याद में इमोशनल हो गए और रोनो लगे. दीपिका के कंधे पर सिर रखकर बोनी कपूर रोने लगे जिसके बाद दीपिका ने उन्हें शांत कराया. किताब की बात करें तो इस किताब का टाइटल 'श्रीदेवी- द इटरनल स्क्रीन गॉडेस' है. इसे लेखक सत्यार्थ नायक ने लिखा है.





वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका की इस साल एक भी रिलीज रिलीज नहीं हुई है. आखिरी बार दीपिका पादुकोण साल 2018 में आई फिल्म 'पद्मावत' में दिखाई दी थी. इसके बाद अब दीपिका 2020 जनवरी में रिलीज होने जा रही 'छपाक' में नजरक आएंगी. इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर के किरदार में दिखाई देने वाली हैं.