दीपिका पादुकोण ने 12 साल की उम्र में लिखी थी पहली कविता, फैंस को दिखाया अपना एक और टैलेंट
दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने एक कविता शेयर की है जो उन्होंने 12 साल की उम्र में लिखी थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी हैं. वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ बैडमिंटन चैंप भी हैं. दीपिका ने इस बार फैंस को अपना एक और टैलेंट दिखाया है. जिसे देखने के बाद हर कोई चौंक गया है. बहुत ही कम लोगों को पता है कि दीपिका पादुकोण को लिखने के भी शौक है. उन्होंने 12 साल की उम्र में एक कविता लिखी थी. जिसके बारे में उन्होंने आज सोशल मीडिया पर खुलासा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ये कविता शेयर की है. जिसे पढ़ने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
दीपिका पादुकोण ने 7वीं क्लास में पहली बार कविता लिखी थी. वह उस समय 12 साल की थी. दीपिका की इस कविता का नाम आई एम है. उन्होंने पहली और आखिरी बार कोई कविता लिखी थी. जिसे उन्होंने आज फैंस के लिए शेयर किया है. दीपिका का ये पोस्ट वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया पोस्ट
दीपिका पादुकोण ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-मेरी पहली और आखिरी कोशिश कविता लिखने की. ये 7वीं क्लास में लिखी थी और मैं 12 साल की थी. हमे शुरुआत में दिख रहे दो शब्द दिए गए थे और उसके बाद का इतिहास बन गया.
फैंस ने किए कमेंट
दीपिका के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-आप 36 की हैं और अभी भी बच्चे की तरह हैं. प्यार और केयर की जरुरत है. वहीं दूसरा फैन ये देखकर चौंक गया कि 12 साल की उम्र में दीपिका ने कविता लिखी. दीपिका के इस पोस्ट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार गहराइयां में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा के साथ नजर आईं थीं. गहराइयां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. उससे पहले वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में नजर आईं थीं. उन्होंने कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाया है.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापूजी को सबक सिखाने चले जेठालाल ने खुद कर दी बड़ी गलती, सोढ़ी ने बिगाड़ दिया खेल
बिग बॉस के दौरान तेजस्वी प्रकाश का वजन हो गया था बहुत कम, नागिन 6 में मिला इसका फायदा