Piku के सेट की Deepika Padukone ने शेयर की तस्वीर, किस्सा बताते हुए इरफान खान का किया जिक्र
Deepika Padukone throwback Photo: फिल्म पीकू को 9 साल परे हो गए हैं और दीपिका पादुकोण ने एक तस्वीर शेयर की है. इसमें इरफान खान और अमिताभ बच्चन के साथ का एक्ट्रेस ने किस्सा शेयर किया है.
![Piku के सेट की Deepika Padukone ने शेयर की तस्वीर, किस्सा बताते हुए इरफान खान का किया जिक्र Deepika Padukone shares throwback photo set of piku movie remembering irrfan khan Piku के सेट की Deepika Padukone ने शेयर की तस्वीर, किस्सा बताते हुए इरफान खान का किया जिक्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/8dd7bac3e4834d14bc31b63698d7317f1715153933766950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepika Padukone throwback Photo: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म पीकू को 9 साल पूरे हो चुके हैं. एक्ट्रेस ने स्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जिसे आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. ये तस्वीर शूट के दौरान की BTS फोटो है जिसमें अमिताभ बच्चन और इरफान खान भी नजर आ रहे हैं. दीपिका के साथ अमिताभ बच्चन और इरफान खान इस फिल्म के लीड एक्टर्स थे.
'पीकू' में दीपिका का नाम ही पीकू था और उनके पिता का रोल अमिताभ बच्चन ने किया था जबकि इरफान खान ने फिल्म में दीपिका के अपोजिट रोल निभाया था. इंस्टाग्राम पर दीपिका ने क्या कहा चलिए बताते हैं.
दीपिका पादुकोण ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें
तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने तस्वीर में हो रही एक्टिविटी को बताया है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'अमिताभ बच्चन सबको बता रहे हैं कि मैं कितना खाती हूं.' इसके बाद दीपिका ने इरफान खान को टैग करते हुए लिखा है, 'ओह...हम कितना आपको मिस करते हैं.'
View this post on Instagram
8 मई 2015 को फिल्म पीकू रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन सुजूत सिरकर ने किया था. फिल्म में दीपिका ने जिस तरह से 'पीकू' का रोल निभाया था वो काफी सराहा गया. उन्होंने फिल्म में मॉर्डन और इंडिपेंडेंट वुमन का रोल प्ले किया जो अपने पिता के लिए कई सैक्रिफाइज करती है. फिल्म की कहानी ने दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक का दिल छू लिाय था. वह किरदार सभी को इतना पसंद आया कि फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
फिल्म पीकू में दीपिका और इरफान के बीच की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी. उनके बीच बिना कहे जो प्यार की कहानी बन रही थी वो सराहनीय रही. उन दोनो के किरदारों के बीच के रिश्तों की असलियत को कोलकाता की एक रोड ट्रिप के दौरान देखने मिला है.
बता दें, 29 अप्रैल 2020 इरफान खान का निधन एक बीमारी के कारण हो गया था. इरफान खान के फिल्मी करियर में 'पीकू' शानदार फिल्म साबित हुई थी. इसके अलावा उन्होंने 'लंच बॉक्स', 'पान सिंह तोमर', 'हिंदी मिडियम' और अपनी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी' में कमाल का अभिनय किया.
यह भी पढ़ें: पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं दीपिका पादुकोण, पति रणवीर सिंह भी साथ आए नजर, वायरल हुई तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)