'छपाक' की शूटिंग के दौरान दीपिका ने लक्ष्मी के साथ किया लंच
दीपिका पादुकोण ने आने वाली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग से थोड़ा सा वक्त निकाल कर फिल्म के सेट पर लक्ष्मी अग्रवाल के साथ लंच का किया.
!['छपाक' की शूटिंग के दौरान दीपिका ने लक्ष्मी के साथ किया लंच Deepika Padukone special meal with acid attack survivor laxi aggarwal during the shooting of chhappak 'छपाक' की शूटिंग के दौरान दीपिका ने लक्ष्मी के साथ किया लंच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/24080115/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों दीपिका पादुकोण 'छपाक' की शूटिंग में बेहद व्यस्त हैं. अभिनेत्री ने अपने व्यस्त शेड्यूल में से समय निकाल कर दिल्ली में 'छपाक' के सेट पर लक्ष्मी अग्रवाल के साथ लंच का आनंद लिया. लक्ष्मी एसिड अटैक सर्वाइवर हैं और 'छपाक' उनके जीवन पर आधारित फिल्म है.
फिल्म का दिल्ली शेड्यूल पूरा हो गया है जिसकी जानकारी मेघना गुलजार ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर के जरिए दी है. दीपिका पादुकोण ने 25 मार्च 2019 दिल्ली में 'छपाक' की शूटिंग का आगाज किया था और हाल ही में 'छपाक' की टीम ने दिल्ली में अपना पहला शेड्यूल पूरा किया.
View this post on Instagram
दीपिका इन दिनों मालती के किरदार में ढलने का कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. एक एसिड अटैक पीड़ित के किरदार को निभा रहीं अभिनेत्री ने 'छपाक' के साथ एक भावनात्मक सफर शुरू किया है.
'
एक एसिड अटैक पीड़ित के किरदार में ढलते हुए दीपिका पादुकोण फिल्म में मालती के किरदार में नजर आएंगी. 'छपाक' में एक एसिड अटैक सर्वाइवर के जीवन को पेश किया जाएगा और उन लोगों के लिए वह एक प्रेरणा हैं जिन्होंने इस तरह की स्थिति का सामना किया है. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)