बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण वर्क आउट करती दिखाई दे रही हैं. दिलचस्प ये हैं कि वर्क आउट करते करते दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म 'लुंगी डांस' पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दीं. दीपिका ने बहुत ही शानदार अंदाज में अपने वर्क आउट और डांस स्टेप को बैलेंस किया.
दीपिका के साथ ही इस वीडियो में सेलेब्रिटी फिटनेस इंस्ट्रक्टर यास्मीन कराचीवाला को भी देखा जा सकता है. यास्मीन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "वीकेंड मोटिवेशन. दीपिका पादुकोण एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं जो मेहनत करना और फन करना अच्छी तरह से जानती हैं. यही कारण है कि सुबह 6 बजे के वर्कआउट भी वे बेहतरीन बना देती हैं."
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार फिल्म 'छपाक' में दिखाई दी थीं. ये फिल्म जनवरी में रिलीज हुई थी. इसके बाद अब वो बहुत जल्द रणवीर सिंह के साथ आने वाली फिल्म '83' में नजर आने वाली हैं.
क्रिकेट विश्व कप 1983 पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपनी एक और फिल्म अनाउंस की थी. वे हॉलीवुड फिल्म दि इंटर्न के हिंदी रीमेक में काम कर रही हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड