Deepika Padukone Corona Positive: दीपिका पादुकोण हुईं कोरोना पॉजिटिव, माता-पिता और बहन पहले से ही हैं वायरस से संक्रमित
एबीपी न्यूज़ को बेंगलुरू से एक विश्वसनीय सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपिका की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं मगर अपने पिता प्रकाश पादुकोण की तरह उनका इलाज किसी अस्पताल में नहीं चल रहा है.
![Deepika Padukone Corona Positive: दीपिका पादुकोण हुईं कोरोना पॉजिटिव, माता-पिता और बहन पहले से ही हैं वायरस से संक्रमित Deepika Padukone tests positive after family Actress Tested Positive oronavirus ann Deepika Padukone Corona Positive: दीपिका पादुकोण हुईं कोरोना पॉजिटिव, माता-पिता और बहन पहले से ही हैं वायरस से संक्रमित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/04/8684b93c85b0373399c149d76042ac6b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुम्बई: कोरोना से संक्रमित होने वाली हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटी में अब दीपिका पादुकोण का नाम भी जुड़ गया है. एबीपी न्यूज़ को बेंगलुरू से एक विश्वसनीय सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपिका की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है मगर अपने पिता प्रकाश पादुकोण की तरह उनका इलाज किसी अस्पताल में नहीं चल रहा है. वो इस वक्त अपने बेंगलुरू स्थित घर में आइसोलेशन में रहकर डॉक्टरों के कहे मुताबिक एहतियात बरत रही हैं.
उल्लेखनीय है कि एबीपी न्यूज़ ने आज दोपहर में आपको पहले बताया था कि दीपिका पादुकोण के बैंडमिटन चैम्प रहे पिता प्रकाश पादुकोण कोरोना से संक्रमित हो गये हैं और इस वक्त वो बेंगलुरू के भगवान महावीर जैन अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.
साथ ही एबीपी न्यूज़ ने यह जानकारी भी दी थी कि दीपिका की मां उज्ज्वला और छोटी बहन अनीषा पादुकोण भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनकी तबीयत पहले से बेहतर है.
उल्लेखनीय है कि मुम्बई में अप्रैल में फिर से लॉकडाउन लगाये जाने से पहले दीपिका पादुकोण अपने एक्टर पति रणवीर सिंह के साथ मुम्बई एयरपोर्ट पर देखी गई थीं और उस वक्त खबर आई थी कि दीपिका रणवीर के साथ बेंगलुरू में अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए वहां गईं हैं.
उल्लेखनीय है कि दीपिका के पिता, मां और बहन के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद से एबीपी न्यूज़ ने दीपिका पादुकोण की टीम से कई बार संपर्क किया मगर दीपिका को कोरोना होने अथवा नहीं होने को लेकर उनकी टीम ने खबर लिखे जाने तक कोई टिप्पणी नहीं की है. खुद दीपिका पादुकोण ने भी अब तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)