नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण की फिल्मों का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार है हालांकि 'पद्मावत' के बाद अभी तक उन्होंने किसी भी फिल्म को लेकर कोई भी ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया है. ऐसे में उनके फैंस के लिए दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण बहुत जल्द एक सुपरहीरो फिल्म मे नजर आने वाले हैं.
फिल्म का थीम हॉलीवुड फिल्म 'वंडर वुमेन' जैसा ही कुछ होने वाला है. इसके साथ ही बाताया जा रहा है कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम भी काफी हद तक हो गया है. एंटरटेनमेंट बेवसाइट बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण मार्शल आर्टस की ट्रेनिंग लेंगी. फिल्म के बचजट की बात करें तो ये काफी बड़ा होने वाला है.
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि‘फिल्म में दीपिका का अवतार वंडर वुमेन जैसा होगा. फिल्म के विषय को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी हाथ नहीं आ रही है लेकिन फिल्म की क्रिएटिव टीम लगातार दीपिका पादुकोण के साथ सीक्रेट मीटिंग्स कर रही है. जो अभी तक पता लग पाया है उसके अनुसार फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये होगा, जिसको अलग-अलग इन्वेस्टर मिलकर लगाएंगें.’
इसके साथ ही आपको बता दें कि बता दें कि ‘पद्मावत’ के बाद दीपिका पादुकोण ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ एक गैंग्स्टर ड्रामा शुरू करने वाली थीं लेकिन इरफान खान की बीमारी के चलते वो फिल्म अटक गई है. इरफान खान इस समय अपनी कैंसर की बीमारी का इलाज कराने विदेश गए हुए हैं; जैसे ही वो वहां से लौटेंगे, वैसे ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.
'पद्मावत' के बाद ही फैंस दीपिका के आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित है लेकिन दीपिका शायद 'पद्मावत' की हिट के बाद फिल्म के मामले में कुछ ज्यादा ही चूजी हो गई हैं.