Bollywood Actors Worked For Free: बॉलीवुड के कई सितारे एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस चार्ज करते हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर समेत कई सितारे शामिल हैं, लेकिन ये सितारे कई मूवीज में फ्री में भी काम कर चुके हैं. आइये आज जानते हैं किस एक्टर ने किस फिल्म के लिए मेकर्स से कोई फीस नहीं ली है. 


दीपिका पादुकोण 


दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके काम को बहुत सराहा और पसंद किया गया. इस फिल्म में अपने रोल के लिए दीपिका पादुकोण ने एक रुपये भी फीस नहीं ली थी, क्योंकि उन्हें शाहरुख की फिल्म से डेब्यू करने का इतना बड़ा मौका मिल रहा था. 


शाहिद कपूर


विशाल भारद्वज की फिल्म 'हैदर' में शाहिद कपूर की एक्टिंग को आज भी याद किया जाता है. इसके अलावा भी वह 'उड़ता पंजाब', 'कमीने' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हैदर' के लिए शाहिद कपूर ने फीस नहीं ली थी. वह नहीं चाहते थे कि फिल्म का बजट बढ़ जाए.


कैटरीना कैफ


कैटरीना कैफ 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'न्यूयॉर्क', 'अजब प्रेम की गजब कहानी' जैसी सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. ऋतिक रोशन और संजय दत्त की फिल्म 'अग्निपथ' में कैटरीना ने 'चिकनी चमेली' गाने पर जबर्दस्त डांस किया था. दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए उन्होंने कोई फीस चार्ज नहीं की थी. 


शाहरुख खान


शाहरुख खान (Shah rukh khan) एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस चार्ज करते हैं. उन्होंने 'क्रेजी 4' गाने पर डांस परफॉर्म किया था, जिसके लिए उन्होंने मेकर्स से कोई फीस नहीं ली. इसके अलावा उन्होंने 'भूतनाथ रिटर्न्स' और' दूल्हा मिल गया' में कैमियो किया था, लेकिन उन्होंने ये काम मुफ्त में किए थे.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी


नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. वह फिल्मों में अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं. उन्होंने नंदिता दास (Nandita Das) की फिल्म मंटो (Manto) में काम किया था, लेकिन इस फिल्म के लिए एक्टर ने सिर्फ एक रुपये लिए थे. इस बात का खुलासा खुद नंदिता दास ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.


यह भी पढ़ें-Entertainment News Live: अक्षय कुमार की मराठी फिल्म का फर्स्ट लुक हो रहा ट्रोल, शाहरुख के बेटे आर्यन खान करेंगे बॉलीवुड डेब्यू