मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्म 'छपाक' को लेकर बहुत उत्साहित हैं, जो एक एसिड अटैक पीड़िता की कहानी है. दीपिका ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "आघात और विजय की कहानी. और कभी न हार मानने वाली मानवीय भावना. फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ छपाक पर काम करने को लेकर उत्साहित हूं."


मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन से प्रेरित है. फॉक्स स्टार की इस परियोजना में विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे.





मेघना ने विक्रांत के कैरेक्टर के बारे में कहा था, "वह एक उत्तर भारत का शख्स है जो कामकाज करता था लेकिन वह सब छोड़ एक अभिनेता बन जाता है. इसके बाद वह एसिड अटैक हिंसा के खिलाफ अभियान शुरू करता है. मुझे खुशी है कि विक्रांत फिल्म का हिस्सा हैं और मुझे लगता है कि मैं अपनी और दीपिका की तरफ से बोल सकती हूं कि हम वास्तव में विक्रांत के फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बहुत रोमांचित हैं."


दीपिका पादुकोण की आखिरी फिल्म 'पद्मावत' थी, जिसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. 'छपाक' के अलावा दीपिका के पास विशाल भारद्वाज की अनटाइटल्ड फिल्म फिल्म भी है जिसमें दीपिका के साथ इरफान खान नज़र आएंगे. हालांकि इरफान की बीमारी की वजह से इस फिल्म पर अब तक काम शुरु नहीं हो पाया है.


गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण ने पिछले महीने ही अभिनेता रणवीर सिंह से शादी की है. दीपिका और रणवीर ने इटली जाकर शादी की थी और बाद में भारत में दोस्तों और बॉलीवुड के सितारों के लिए कई रिसेप्शन्स का आयोजन किया था.