FIFA World Cup: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण कर दिया है. उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह पूर्व स्पैनिश गोलकीपर Iker Casillas के साथ ट्रॉफी से पर्दा उठाती नजर आ रही हैं. दीपिका का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि Iker Casillas अपने हाथ में ट्रॉफी लेकर मैदान पर पहुंचते हैं और उनके साथ दीपिका भी दिखाई देती हैं. इस दौरान ऑडियंस तालियां बजाकर जमकर चीयर करती हैं.
चर्चा में है दीपिका पादुकोण का ये लुक
फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण करने की खुशी दीपिका पादुकोण के चेहर पर साफ नजर आ रही है. इस दौरान वह व्हाइट शर्ट और जैकेट पहने हुए नजर आईं. इसे उन्होंने ब्लैक tulle स्कर्ट के साथ पेयर किया है और साथ ही उन्होंने हाई हील्ड बूट्स पहने हैं. उनके इस लुक की खूब चर्चा हो रही है.