नई दिल्ली: तमाम विवादों के बीच दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' रिलीज को तैयार है. फिल्म पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट और सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. अब 25 जनवरी को फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी. इस बीच अब दीपिका पादुकोण ईश्वर का आर्शीवाद लेने सिद्धिविनायक  मंदिर पहुंची हैं. दीपिका अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई के सिद्धिविनायक  मंदिर में पूजा-अर्चना करने जरूर जाती हैं.


मंदिर पहुंची दीपिका ने वहां विधिवत तरीके से पूजा की और भगवान गणपती से आर्शीवाद लिया. अब ये देखना होगा कि इस मुश्किल समय में उनकी ये दुआ कबूल होती है या नहीं. इस बात का फैसला तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा. आपको बता दें इससे पहले पीकू, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में नजर आ रही है.

'पद्मावत' विवाद के बीच रणवीर सिंह ने शेयर की ये तस्वीर, खिलजी को बताया...


सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और मध्य प्रदेश की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें इस फिल्म को इन दोनों राज्यों में बैन करने की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'आप कुछ संगठनों की धमकी और हिंसा का हवाला दे रहे हैं हम इस याचिका सुनवाई क्यों करें. एक संवैधानिक संस्था ने फिल्म की रिलीज के लिए हरी झंडी दी. कोर्ट ने आदेश दिया फिर भी आप पहले से अंदेशा जता रहे हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी हैं.''

पद्मावत विवाद: राजपूत महिलाएं नहीं करेंगी 'जौहर', अब इच्छामृत्यु की मांग

करणी सेना का विरोध जारी

करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह काल्वी ने कहा, ''आज पद्मावत शर्मिंदा हो रही होगी. हमारे पास प्रोटेस्ट का रास्ता खुला है. अब हमें किसी और से नहीं बल्कि सिनेमाहॉल के मालिकों से उम्मीद है कि वो इस फिल्म को ना लगाएँ.'' इस फैसले पर करणी सेना के महिपाल सिंह ने कहा कि ''हम जनता की अदालत में जाएंगे. हमें केंद्र सरकार से उम्मीद है.'' वहीं हरियाणा सरकार के मंत्री निल विज ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि ''सरकार उचित  व्यवस्था करेगी. पुलिस को आदेश दे दिया गया है कि शांति बरकरार रखी जाएगी.''