मुंबई: जानी-मानी एसिड अटैक विक्टिम और न्याय के लिए लड़ने के अपने जज्बे से लाखों लड़कियों को प्रेरित करनेवाली लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिका पादुकोण बेहद भावुक हो गईं और वो अपने आंसुओं को नहीं रोक पाईं.


दीपिका ने 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रोते हुए कहा, "ऐसा कम ही होता है जब आपको एक ऐसी कहानी मिलती है जो आपको इस कदर गहरे तौर पर प्रभावित कर जाती है. यह किसी एक घटना के बारे में नहीं है, बल्कि यह उससे उभरने और उसपर जीत हासिल करने की कहानी है. सौभाग्यवश मुझे भी लक्ष्मी‌ से मिलने का मौका‌ मिला... हमने पूरे ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ फिल्म की कहानी को कहने की‌ कोशिश की है. हम इस कहानी‌ के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहना चाहते थे और इसे पूरी प्रामाणिकता के साथ पेश करना चाहते थे."


दीपिका ने कहा, "फिल्म को लोग भले ही किसी भी तरह से रिसीव करें, लेकिन यह फिल्म मेरे लिए हमेशा सबसे ज्यादा स्पेशल रहेगी."


दीपिका‌ ने आगे कहा, "मुझे याद है कि मेघना गुलजार (निर्देशक) मुझे स्क्रिप्ट पढ़़कर सुना‌ रहीं थीं और पहले दो पन्ने पढ़ने के बाद ही मैंने इस फिल्म के लिए हां कह दी थी. फिल्म की पूरी नरेशन मुझे बाद में दी गयी थी. मगर मैं इस कहानी के कहे जाने‌ को लेकर काफी आश्वस्त थी, इसीलिए भी क्योंकि इसे मेघना कहनेवाली थीं."


दीपिका ने निर्देशक मेघना गुलजार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "मेघना‌, शुक्रिया. यह मेरे लिए अद्भुत सफर और एक बेहद जज्बाती अनुभव साबित हुआ... हमें उम्मीद है कि आप सभी भी वही सब महसूस करेंगे, जो हमने इस कहानी को कहते हुए महसूस किया. इस कहानी का हम सबपर एक गहरा असर होगा."


लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभा रहीं दीपिका ने पहली बार लक्ष्मी से मिलने के अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा, "लक्ष्मी ने जब मुझे पहली दफा देखा तो उन्हें लगा कि वो अपने आप आपको आईने में देख रहीं थीं... मुझे लगा कि मैं खुद को देख रहीं हूं और लक्ष्मी को लगा कि वो खुद को देख रहीं हैं. उस दिन मैं सबसे ज्यादा नर्वस थी. मैं पहली बार एक ऐसे शख्स का रोल कर रही हूं जो अभी जीवित है... रियल है... जिसे महसूस किया जा सकता है... जिसके‌ साथ मैं बैठकर बात कर सकती, जिसकी कोई ऐतिहासिक पृष्ठभूमि नहीं है."


दीपिका ने इस मुलाकात पर आगे कहा, "लक्ष्मी शूटिंग के पहले दिन सेट पर आईं थीं... उनसे मुलाकात को लेकर मैं काफी नर्वस थी... वो ग्लो कर रहीं थीं और काफी खुश थीं... जब आप एक रियल लाइफ कैरेक्टर कर रहे होते हो और वही शख्स आपके सामने खड़ा होकर कहता है कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं खुद को देख रही हूं, तो एक एक्टर के लिए इससे बड़ी और कोई बात नहीं हो सकती है."


दीपिका और मेघना दोनों ने एसिड अटैक की शिकार लड़कियों के लिए 'डरावना', 'बेचारी' जैसे शब्दों के इस्तेमाल करने से भी परहेज करने की गुजारिश की.


'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिका पादुकोण, विक्रांत मेस्सी, गोविंद सिंह संधू, निर्देशक मेघना गुलजार और निर्माता विजय सिंह भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि दीपिका और मेघना फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और सैफ अली खान अभिनीत 'तानाजी' के साथ क्लेश होगी.


देखें ट्रेलर