Deepika Padukone Total Box Office Collection: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ दीपिका पादुकोण एक नया मुकाम हासिल करने वाली हैं. वो जो मुकाम हासिल करने वाली हैं. उससे फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन भी कोसों दूर हैं.


दीपिका पादुकोण अब 3000 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली हैं. मतलब ये कि अगर फाइटर अच्छा कलेक्शन करती है तो उनकी सभी फिल्मों की कुल कमाई 3000 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी.






ऋतिक भी हैं कोसों दूर
दीपिका इस मामले में ऋतिक को कई सौ करोड़ से पछाड़ चुकी हैं. कोईमोई के मुताबिक, दीपिका की अब तक रिलीज हुई कुल फिल्मों ने 2700 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.वहीं ऋतिक की एंट्री बॉलीवुड में दीपिका से 7 साल पहले होने के बावजूद उनकी अब तक की फिल्मों की कुल कमाई 1900 करोड़ रुपये ही है. यानी ऋतिक को इस उपलब्धि को पाने के लिए अभी कई फिल्में करनी होंगी.


ऋतिक से कम फीस चार्ज करती हैं फिर भी हैं 1100 करोड़ आगे
बॉलीवुड में दीपिका और ऋतिक दोनों ही बड़े चेहरे हैं. लेकिन सही मायने में देखें तो दीपिका के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि इसलिए भी है क्योंकि वो एक महिला एक्टर हैं और फिल्म इंडस्ट्री में अमूमन पुरुषों की तुलना में महिला एक्ट्रेस को कम रुपये मिलते हैं. इसके बावजूद वो ऋतिक रोशन से 1100 करोड़ रुपये आगे हैं.


सिर्फ कैटरीना ही आगे हैं दीपिका से
दीपिका से पहले इस क्लब में शामिल होने वाली एकमात्र एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हैं. हाल में ही टाइगर 3 में नजर आई कैटरीना ने टाइगर की कमाई के साथ 3100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है यानी उनकी अब तक की जितनी भी फिल्में हैं उनकी कुल कमाई जोड़ी जाए तो वो 3100 करोड़ होने वाली है. अब इस क्लब में दीपिका भी बहुत जल्द शामिल हो सकती हैं.


दीपिका की 'फाइटर' के बाद प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ 'कल्कि 2898' भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. ये देखकर लगता है कि दीपिका से अब 4000 करोड़ क्लब भी दूर नहीं है.


और पढ़ें: वो एक्टर जिसने भरी महफिल में शाहरुख खान को बोला था 'शट अप', जानें अब कर रहा है कौन-सा काम