Deepika Padukone Character: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म जवान का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है. जवान का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था और फैंस को किंग खान का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. फिल्म में शाहरुख का डबल रोल है. ट्रेलर में फैंस जिसे देखकर सबसे ज्यादा इंप्रेस हुए हैं वो है दीपिका पादुकोण का फाइट सीन. ट्रेलर में दीपिका बारिश में साड़ी पहनकर फाइट सीन करती नजर आ रही हैं. फिल्म में दीपिका का कैमियो है लेकिन इससे फैंस उनके किरदार को डिकोड करने में लग गए हैं.
दीपिका को फाइट करता देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अंदाजा लगा रहे हैं कि वह फिल्म में शाहरुख खान की मां के किरदार में नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर दीपिका ट्रेंड भी करने लगी थीं. आपको बताते हैं कि दीपिका को देखकर फैंस क्या डिकोड कर रहे हैं.
यूजर्स ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- ओके तो डीपी ने शाहरुख को जेल में जन्म दिया? (क्या वो उनकी मां का किरदार निभा रही हैं). वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- दीपिका का कैमियो एसआरके की मां? वहीं एक यूजर ने पूरी कहानी बता दी है. उन्होंने लिखा- मुझे क्या लगता है जवान में क्या होगा? दीपिका वह मां है जिस पर विजय के किरदार ने गलत आरोप लगाया था और वह जेल में शाहरुख को जन्म देती है और मर जाती है. एसआरके की परवरिश महिलाओं के बीच जेल में होती है. वह मासूम रहते हैं जब तक उन्हें अपनी मां का सच पता नहीं चलता है.
जवान की बात करें तो इसे एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति और प्रियामणि अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म पहले जून में रिलीज होने वाली थी. इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan की नातिन नव्या नवेली ने रीक्रिएट किया 3 इडियट्स का 'जहां पना' वाला सीन, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट