पति रणवीर सिंह के जन्मदिन पर दीपिका ने दी खास मुबारकबाद, लिखा- मेरा नन्हा बच्चा, I LOVE YOU
दीपिका पादुकोण ने अपने पति और अभिनेता रणवीर सिंह के जन्मदिन पर उन पर दिल खोल कर प्यार बरसाया है. उन्होंने रणवीर को बेहद खास अंदाज़ में संदेश लिखकर जन्मदिन की बधाई दी है.
![पति रणवीर सिंह के जन्मदिन पर दीपिका ने दी खास मुबारकबाद, लिखा- मेरा नन्हा बच्चा, I LOVE YOU Deepika padukone wishes husband Ranveer Singh On his birthday with lots of love पति रणवीर सिंह के जन्मदिन पर दीपिका ने दी खास मुबारकबाद, लिखा- मेरा नन्हा बच्चा, I LOVE YOU](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/07184542/DEEPIKA-RANVEER.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सबसे एनरजेटिक अभिनेताओं में से एक रणवीर सिंह ने शनिवार को अपना 34वां जन्मदिन मनाया. रणवीर सिंह का ये खास दिन उस वक्त और भी खास बन गया जब उनकी अपकमिंग फिल्म '83' का उनका पहला लुक जारी हुआ. पोस्टर आते ही हर ओर वायरल हो गया. फैंस के साथ साथ सितारे भी रणवीर को बर्थडे के साथ साथ उनकी फिल्म के लुक के लिए भी उन्हें बधाई देने लगे. इस बीच उनकी पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी रणवीर सिंह को जन्मदिन की बधाई दी.
रणवीर और दीपिका ने पिछले साल नवंबर में एक दूसरे से शादी रचाई थी. ऐसे में शादी के बाद रणवीर का ये पहला जन्मदिन था. पति के पहले जन्मदिन पर दीपिका पादुकोण ने बेहद खास अंदाज़ में उन्हें मुबारकबाद पेश की है. दीपिका ने रणवीर के बचपन की प्यारी सी तस्वीर के साथ एक संदेश पोस्ट किया है.
दीपिका ने अपने बधाई संदेश में लिखा, "संवेदनशील और भावनात्मक, खयाल रखने वाला और दरियादिल, उदार और सौम्य, मजाकिया और बुद्धिमान, रमणीय और वफादार... ये सब और इसके अलावा और भी बहुत कुछ. मेरा पति, मेरा दोस्त, मुझे प्यार करने वाला, मेरा हमराज़... पर इन सबसे ज्यादा, मेरा बच्चा, मेरा छोटा बच्चा, मेरा नन्हा बच्चा, मेरी बिंदी, मेरा अनानास, मेरी धूप, मेरा इंद्रधनुष... तुम हमेशा और हरदम इसी तरह रहना... मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं."
आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका ने करीब पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल 14 और 15 नवंबर को इटली में शादी रचाई थी. दोनों की शादी सिंधी और हिंदू रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी. शादी के बाद दीपिका और रणवीर ने कई तस्वीरें भी जारी की थी. बाद में भारत में भी दोनों सितारों ने करीबियों, रिश्तेदारों और फिल्मी सितारों के लिए कई पार्टियों का आयोजन किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)