जिम में अजब करतब करती दिखीं Deepika Padukone, कैटरीना ने बनाया वीडियो, वरुण-ईशान ने किए फनी कमेंट्स
Deepika Padukone Workout Video: दीपिका पादुकोण का ये जिम वर्कआउट वीडियो कैटरीना कैफ ने शूट किया है जिसे देख बॉलीवुड स्टार्स हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए हैं.
![जिम में अजब करतब करती दिखीं Deepika Padukone, कैटरीना ने बनाया वीडियो, वरुण-ईशान ने किए फनी कमेंट्स deepika padukone workout in gym katrina kaif shoot the video varun dhawan ishaan khattar react जिम में अजब करतब करती दिखीं Deepika Padukone, कैटरीना ने बनाया वीडियो, वरुण-ईशान ने किए फनी कमेंट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/fc7ad19a58d38ae86fd6e49f788efb831666866466387505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepika Padukone Workout Video: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दीपिका न सिर्फ दमदार अभिनय बल्कि अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. हाल में दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपना एक फनी वीडियो शेयर किया है. गुरुवार (27 अक्टूबर) को शेयर किए गए इस वीडियो में दीपिका जिम में "कड़ी मेहनत" करती नजर आ रही हैं, और उनकी कैमरामैन बनी हैं फोनभूत स्टार कैटरीना कैफ. वीडियो पर फिल्म इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स ने भी मजेदार रिएक्शन दिए हैं.
हवा में लटकी दिखीं दीपिका
पद्मावत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिलेट्स सेशन में एरियल एक्ट से जुड़ी एक एक्सरसाइज की एक झलक शेयर की थी, इस दौरान दीपिका हवाई योग करते नजर आ रही हैं, हालांकि, ये एक तरह का फनी वीडियो है जिसमें दीपिका एक कपड़े में खुद को लुपेटे हुए हवा में लटकी हुई हैं, वहां कैटरीना कैफ भी मौजूद हैं जो इस वीडियो को शूट कर रही थी. दीपिका ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मैं जिम में वास्तव में कड़ी मेहनत कर रही हूं, इस बीच, कैटरीना कैफ ने मेरी वीडियो बनाकर अच्छा नहीं किया..."
ईशान खट्टर ने किया मजेदार कमेंट
एक्ट्रेस ने जैसे ही वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला गया, अभिनेता वरुण धवन और ईशान खट्टर ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिए. वरुण ने लॉफिंग इमोजी पोस्ट की तो वहीं ईशान खट्टर ने लिखा, "मम्मी रिटर्न्स"
View this post on Instagram
'फोन भूत' प्रमोशन में बिजी हैं कैटरीना
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत (Phone Bhoot) के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसमें ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं. इसके अलावा कैटीराना सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ टाइगर 3 में भी नजर आएंगी. दूसरी ओर, दीपिका, अमिताभ बच्चन के साथ 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में काम करती दिखेंगी. दीपिका जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ फाइटर फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. दीपिका एक बार फिर किंग खान शाहरुख खान के साथ पठान में स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने सेलिब्रेट किया भाई दूज, बहन के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)