रिलीज़ से पहले ही मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने दीपिका पादुकोण की 'छपाक' को किया टैक्स फ्री
हाल ही में प्रमोशन के लिए दिल्ली आईं दीपिका पादुकोण अचानक ही जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गई थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म के खिलाफ कैंपेन चलने लगा. हालांकि एक वर्ग ने उनकी फिल्म का समर्थन भी किया है.
नई दिल्ली: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की रिलीज़ से पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया है. मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है.
इस फिल्म के शुरुआती रिव्यूज़ भी आ गए हैं. फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. बता दें कि कि जिस दिन से 'छपाक' से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक सामने आया था, उसी दिन से इसकी चर्चा ज़ोरों पर है. ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से तो दर्शकों में इसको लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई थी.
दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “ छपाक “ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है , को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूँ। 1/2
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 9, 2020
इसके अलावा हाल ही में प्रमोशन के लिए दिल्ली आईं दीपिका पादुकोण अचानक ही जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गईं. इसके बाद दीपिका के खिलाफ और समर्थन में सोशल मीडिया पर हैशटैग ट्रेंड करने लगे.
यह फ़िल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास , संघर्ष , उम्मीद , और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है। 2/2
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 9, 2020
आपको बता दें कि इस फिल्म के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील ने एक अर्ज़ी दायर की थी, जिसमें उन्होंने फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर दी थी. कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से तो इनकार कर दिया है, हालांकि निर्माता को आदेश दिया है कि वो लक्ष्मी की वकील अपर्णा भट्ट को फिल्म में क्रेडिट दें.