काले मोतियों और सोने के मोतियों की चेन में एक पैंडेंट है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दीपिका के इस मंगलसूत्र की कीमत करीब 20 लाख रुपए है. दीपिका ने अपनी शादी की ज्वैलेरी पर करीब 1 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. शादी से पहले रणवीर-दीपिका ने करीब आधे घंटे के मशहूर ज्वैलेरी शॉप को खाली करवा लिया था ताकि वो आराम से अपनी शादी के लिए शॉपिंग कर सकें.
बेंगलुरू रवाना होने से पहले रणवीर-दीपिका ने मीडिया के सामने पोज भी किया. इस दौरान जहां रणवीर सिंह सफेद रंग के कुर्ता पैयजामा में जैकेट पहने दिखे तो वहीं दीपिका ऑफ व्हाइट अनारकली सूट में नजर आई. इस दौरान दीपिका ने हाथों में चूड़ा और मंगलसूत्र पहना हुआ था. रणवीर और दीपिका दोनों ही इस दौरान सब्यसाची की आउटफिट में नजर आए.
शादी के बाद ये दोनों कल यानी 21 नवंबर को बेंगलुरू में एक ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं. रिसेप्शन की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं और दीपिका -रणवीर भी बेंगलुरू के लिए रवाना हो गए हैं.
दीपिका साउथ इंडियन हैं यही वजह है कि उनके कई रिश्तेदार और जान पहचान के लोग बेंगलुरू में रहते हैं. इसलिए एक खास रिसेप्शन बेंगलुरू में दिया जाएगा. इसके बाद मुंबई में 28 नवंबर को शानदार रिसेप्शन है. जिसमें बॉलीवुड के कई नामी चेहरों के आने की उम्मीद है.
रणवीर और दीपिका जब एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें देखकर हूटिंग शुरू कर दी. इस दौरान दोनों की यूं तो बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं हैं, लेकिन तस्वीरों से ज्यादा दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पैपराजी और एयरपोर्ट पर लोग दीपिका भाभी कहकर बुलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बाबा और भाभी की आवाजें साफ सुनी जा सकती है. मजेदार बात ये है कि जब रणवीर -दीपिका ने ये आवाजें सुनी तो वो दोनों भी हंसने लगे.