नई दिल्ली: आज बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं. पहली बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म  'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज' है. दूसरी फिल्म श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की 'ओके जानू' है और तीसरी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हरामखोर' है.


'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज' से दीपिका हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं और इस फिल्म के प्रमोशन के लिए इऩ दिनों हॉलीवुड स्टार विन डीजल में इंडिया में हैं. कल मुंबई में इस फिल्म का प्रीमियर भी रखा गया जिसमें इन दोनों के साथ-साथ रनवीर सिंह, शाहिद कपूर जैसे कई बड़े सितारे पहुंचे. यहां पर दीपिका गोल्डेन गाउन में पहुंचीं.



यह फिल्म 'ट्रिपल एक्स' सीरीज की तीसरी फिल्म है. इससे पहले 'ट्रिपल एक्स' (2002) और 'ट्रिपल एक्स : स्टेट ऑफ द यूनियन' (2005) रिलीज हो चुके हैं. फिल्म में रूबी रोज, सैमुएल एल जैक्सन, डोनी येन और टोनी जा भी हैं.

ओके जानू में दिखेगी श्रद्धा-आदित्य की हॉट केमेस्ट्री

श्रद्धा कपूर और आदित्य की इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स की हॉट केमेस्ट्री देखने को मिलेगी. फिल्म की कहानी ये है कि ये दोनों कॉलेज के बाद बाकी पढ़ाई पूरी करने के लिए श्रद्धा पेरिस जाना चाहती हैं तो वहीं आदित्य यूएस. लेकिन इससे पहले ये दोनों साथ रहने का फैसला करते हैं.

ये दोनों इससे पहले फिल्म 'आशिकी 2' में नजर आ चुके हैं. उस समय इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.  ‘ओके जानू’ मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘ओके कनमणि’ का रीमेक है.



टीचर-स्टुडेंट के रोमांस पर बनी है फिल्म हरामखोर

इस फिल्म के ट्रेलर में दिखा है कि स्कूल में पढ़ाने वाले शादीशुदा टीचर (नवाजुद्दीन) को क्लास की स्टुडेंट (श्वेता त्रिपाठी) से प्यार हो जाता है. खबरें हैं कि इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 16 दिनों में पूरी कर ली गई थी. इसकी शूटिंग गुजरात के एक गांव में हुई है. इस फिल्म से श्लोक शर्मा बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रहे हैं.

फिल्म का निर्माण अनुराग कश्यप, फिरोज आलमीर, अचिन जैन और गुनीत मोंगा ने संयुक्त रूप से किया है.  फिल्म को विभिन्न फिल्मोत्सवों में दर्शाया जा चुका है. इसने 13वें ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस’ (आईएफएफएलए) और 17वें जियो मामी मुंबई फिल्मोत्सव में पुरस्कार भी जीता.