मांग में सिंदूर लगाए पति रणवीर सिंह संग भारत लौटीं दीपिका पादुकोण, देखें सबसे पहली तस्वीरें
Ranveer Deepika Wedding: शादी के बाद एक दूसरे का हाथ रणवीर दीपिका भारत लौट आए हैं जिसकी सबसे पहली तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की इटली में हुई ग्रैंड वेडिंग के बाद आज पहली बार शादीशुदा जोड़े के तौर पर भारतीय सरजमीन पर कदम रखा. इस दौरान दोनों ऑफ व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में ट्विनिंग करते दिखाई दिए. दीपिका मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वहां मौजूद अपने फैंस से बधाईयां स्वीकारते हुए इस जोड़ी ने तस्वीरें भी क्लिक करवाईं.
आपको बता दें कि रणवीर सिंह के मुंबई स्थित घर पर दीपिका के ग्रैंड वेलकम की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. शादी के बाद पहली बार भारत लौटने के साथ ही फैंस बेसब्री अब थोड़ी कम हो गई है. दरअसल रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी को इनता सीक्रेट रखा कि एक झलक के भी फैंस बेहद उत्सुक थे.
रणवीर और दीपिका ने 4 नवंबर को कोंकणी और 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों से शादी की थी. ये शादी इटली के लेक कोमो स्थित वेन्यू पर हुई हैं. ऐसे में इस नए नवेले जोड़े के स्वागत में रणवीर सिंह के मुंबई के खार में स्थित घर को बेहद खूबसूरत अंदाज में लाइट्स से जगमग कर दिया गया है.