VIDEO: दीपिका पहनती हैं पति की T-Shirt तो रणवीर भी शेयर करते हैं उनके वॉर्डरोब से ये चीज
अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची दीपिका से जब पूछा गया कि रणवीर के स्टाइल को लेकर क्या चीज उन्हें बहुत पसंद है तो उन्होंने कहा कि वो जो भी पहनते हैं बेहद कॉन्फिडेंस के साथ पहनते हैं. उनकी ये बात उन्हें बहुत पसंद भी है और नापसंद भी.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल्स में से एक हैं. दोनों अक्सर पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर एक दूसरे को लेकर अपने प्यार का इजहार करने से चूकते नहीं हैं. हाल ही में फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड नाइट्स में पहुंची दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर की जमकर तारीफ करती नजर आईं.
अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची दीपिका से जब पूछा गया कि रणवीर के स्टाइल को लेकर क्या चीज उन्हें बहुत पसंद है तो उन्होंने कहा कि वो जो भी पहनते हैं बेहद कॉन्फिडेंस के साथ पहनते हैं. उनकी ये बात उन्हें बहुत पसंद भी है और नापसंद भी.
वहीं, जब दीपिका से पूछा गया कि क्या वो रणवीर के साथ अपना वॉर्डरोब शेयर करती हैं तो उन्होंने कहा हां. साथ ही दीपिका ने ये भी बताया कि उन्होंने कई बार रणवीर सिंह की टीशर्ट्स और स्वैटशर्ट्स पहनी हैं. वहीं, जब पूछा गया कि क्या रणवीर सिंह ने उनके वॉर्डरोब से कुछ शेयर किया है? इसके जवाब में दीपिका ने कहा कि रणवीर अक्सर उनके सनग्लास शेयर करते हैं.
बता दें कि बीती रात दीपिका पादुकोण को फिल्मफेयर स्टाइल एंड ग्लैमर अवार्ड्स में सबसे ग्लैमरस स्टार का अवॉर्ड दिया गया. इससे पहले दीपिका पादुकोण ने एशिया की 'सबसे सेक्सी एशियाई महिला' के रूप में भी अपना खिताब पुनः प्राप्त किया था. तीन साल में दूसरी बार दीपिका ने ब्रिटेन स्थित समाचार पत्र 'ईस्टर्न आई' द्वारा प्रकाशित शीर्षक हासिल किया है.