नहीं थम रही 'पद्मावत' की कमाई, ये रहा 14 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
14वें दिन दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म 5.50 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अब तक 231 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
![नहीं थम रही 'पद्मावत' की कमाई, ये रहा 14 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन deepika ranveer and shahid padmaavat 14 days box office collection नहीं थम रही 'पद्मावत' की कमाई, ये रहा 14 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/01161635/padmaavat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की अब तक की सबसे विवादित फिल्म 'पद्मावत' की बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई जारी है. रिलज के 14वें दिन दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म 5.50 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अब तक 231 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज का यह दूसरा हफ्ता चल रहा है. 11वें दिन ही 'पद्मावत' 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. हालांकि फिल्म की शानदार कमाई अभी भी जारी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी के साथ फिल्म की अब तक की कमाई साझा की है.
#Padmaavat continues to score... [Week 2] Fri 10 cr, Sat 16 cr, Sun 20 cr, Mon 7 cr, Tue 6 cr, Wed 5.50 cr. Total: ₹ 231 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2018
'पद्मावत' रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इसके साथ ही ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि दीपिका पादुकोण की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' की कमाई को पीछे छोड़ने के बाद ये फिल्म दीपिका की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
यहां देखिए फिल्म की अब तक की हर दिन की कमाई: Day 1: 19 करोड़ Day 2: 32 करोड़ Day 3: 27 करोड़ Day 4: 31 करोड़ Day 5: 15 करोड़ Day 6: 14 करोड़ Day 7: 12.50 करोड़ Day 8: 11 करोड़ Day 9: 10 करोड़ Day 10: 16 करोड़ Day 11: 20 करोड़ Day 12: 7 करोड़ Day 13: 6 करोड़ Day 14: 5.50 करोड़ (Paid Previews): 5 करोड़ Total: 231 करोड़
बता दें कि फिल्म को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण 'पद्मावत' को चार राज्यों में रिलीज नहीं किया गया था. इसका असर भी फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा है. भारत के साथ-साथ फिल्म 'पद्मावत' विदेशों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
'लवरात्री' की शूटिंग से पहले वरीना और आयुष ने कराया फोटोशूट, बेहद खूबसूरत है ऑनस्क्रीन जोड़ी
गौरतलब है कि 180 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है फिल्म 'पद्मावत' को IMAX और 3D फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है. IMAX और 3D फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर ने 20 करोड़ रुपए का खर्चा किया है. कुल मिलाकर फिल्म 200 करोड़ में बनी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)