Padmaavat Box Office: 200 करोड़ क्लब से एक कदम दूर, ये रहा अब तक का कलेक्शन
रिलीज के दसवें दिन फिल्म ने 16 करोड़ रुपए का कारोबार किया है इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कमाई 192.50 करोड़ रुपए हो गई है.
![Padmaavat Box Office: 200 करोड़ क्लब से एक कदम दूर, ये रहा अब तक का कलेक्शन deepika ranveer shahid padmaavat ten days box office collection Padmaavat Box Office: 200 करोड़ क्लब से एक कदम दूर, ये रहा अब तक का कलेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/25162320/padmaavat3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' ने दसवें दिन भी जबरदस्त कमाई जारी रखी है. शनिवार को फिल्म की कमाई का ग्राफ एक बार फिर से चढ़ता नजर आया है. रिलीज के दसवें दिन फिल्म ने 16 करोड़ रुपए का कारोबार किया है इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कमाई 192.50 करोड़ रुपए हो गई है. माना जा रहा है कि फिल्म आज यानि दूसरे वीकेंड पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए फिल्म की अब तक की कमाई से सभी आंकड़े साझा किए हैं.
#Padmaavat shows MASSIVE JUMP on Sat... Will cross ₹ 200 cr today [Sun]... Is already SLB, Ranveer and Shahid's HIGHEST GROSSER... Will be Deepika's HIGHEST GROSSER once it crosses #ChennaiExpress... [Week 2] Fri 10 cr, Sat 16 cr. Total: ₹ 192.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2018
फिल्म मेकर्स और ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि अगर ये फिल्म सभी राज्यों में रिलीज की जाती तो पहले हफ्ते में 200 करोड़ कल्ब में शामिल हो जाती. दरअसल, फिल्म को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण फिल्म को चार राज्यों में रिलीज नहीं किया गया था. जिसके कारण माना जा रहा है कि फिल्म को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का सीधा असर इसकी कमाई पर पड़ा है.
यहां देखिए फिल्म की अब तक की कमाई के सभी आंकड़े:
Day 1: 19 करोड़ Day 2: 32 करोड़ Day 3: 27 करोड़ Day 4: 31 करोड़ Day 5: 15 करोड़ Day 6: 14 करोड़ Day 7: 12.50 करोड़ Day 8: 11 करोड़ Day 9: 10 करोड़ Day 10: 16 करोड़ (Paid Previews): 5 करोड़ Total: 192.50 करोड़
'पद्मावत' रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इसके साथ ही ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि दीपिका पादुकोण की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की कमाई को पीछे छोड़ने के बाद ये फिल्म दीपिका की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
इसके साथ ही आपको बता दें कि 'पद्मावत' रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और संजय लीला भंसाली की रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि दीपिका पादुकोण अभी भी अपनी फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं हैं.
वैलेंटाइन डे 2018: हेमा से शादी के लिए धर्म बदलकर 'दिलावर खान' बन गए थे धर्मेंद्र, मचा था खूब हंगामा
गौरतलब है कि 180 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है फिल्म 'पद्मावत' को IMAX और 3D फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है. IMAX और 3D फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर ने 20 करोड़ रुपए का खर्चा किया है. कुल मिलाकर फिल्म 200 करोड़ में बनी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)