मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली में कोंकणी रीति रिवाज़ के साथ शादी कर ली है. शादी के बाद दोनों सितारों को बधाईयां भी मिलनी शुरू हो गई हैं. सबसे पहले बधाई देने वालों में फिल्मकार करण जौहर हैं. उन्होंने दीपिका और रणवीर को ट्वीट के ज़रिए शादी की मुबारकबाद दी है. करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “बेहद खूबसूरत जोड़ा... नज़र उतार लो. दीपिका और रणवीर... बधाई हो... दोनों को प्यार... तमाम उम्र एक दूसरे को प्यार करते रहो और खुश रहो.”





गौरतलब है कि दीपिका जब करण जौहर के टीवी शो कॉफी विद करण में पहुंची थीं, तभी उन्होंने अपनी शादी को लेकर कुछ न कहते हुए भी बहुत कुछ कह दिया था. शो टेलेकास्ट होने से कुछ घंटे पहले ही दीपिका और रणवीर ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर कह दिया था कि वो दोनों 14 और 15 नवंबर को शादी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: ‘राम की हुई लीला’: इटली में कोंकणी रीति रिवाज़ से हुई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी 

दीपिका और रणवीर की शादी इटली के लेक कोमो के किनारे बने विला देल बलबियानेलो (villa del balbianello) में हुई है. इस शादी में उनके कुछ करीबी दोस्तों के अलावा परिवार के सदस्य शामिल हुए हैं. खबरों की मानें तो शादी में करीब 30 से 40 मेहमान ही शामिल हुए हैं.

गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर दो बार शादी करेंगे. दरअसल आज यानि 14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज़ के साथ शादी हुई है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दीपिका पादुकोण साउथ इंडियन परिवार से आती हैं. उनके यहां शादियां कोंकणी रीति रिवाज़ से होती है. इसके बाद अब कल 15 नवंबर को दोनों एक बार फिर शादी करेंगे. इस बार सिंधी रीति रिवाज़ों से दोनों सितारे एक दूसरे से शादी करेंगे. सिंधी रीति रिवाज़ से शादी इसलिए होगी क्योंकि रणवीर सिंह सिंधी हैं. उनके परिवार में सिंधी रीति रिवाज़ से शादी होती है.

यहां देखें विला देल बलबियानेलो की शादी के दौरान की एक्सक्लूसिव वीडियो...