दीपिका ने बताया कि करीब 2 साल पहले आलिया और दीपिका कोल्ड प्ले देखने गए थे. वो IIFA के दौरान ये प्लान अचानक बना और उस दौरान दोनों को वॉशरूम जाना था. दीपिका ने बताया कि हम दोनों को बहुत जोर से पी (टॉयलेट) करने जाना था और लेडिज टॉयलेट में बहुत लंबी लाइन लगी हुई थी. हमसे कंट्रोल नहीं हो रहा था और हमने देखा कि बॉयज टॉयलेट के सामने पर 4-5 लोग ही थे. हमने सबको हटाते हुए ब्वॉयज टॉयलेट में चले गए.
इसके आगे आलिया ने बताया कि उस दौरान जब हम मिले तो वो मेरे लिए एक नया अनुभव था. इससे पहले मुझ लगता था दीपिका पादुकोण एक शांत किस्म की हैं लेकिन वहां मुझे पता चला कि ये तो एकदम पागल हैं. क्रैक हैं.
इतना ही नहीं करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 6' में पहुंची आलिया और दीपिका ने इस बारे में खुलकर बात की है और बताया कि वो साथ में छुट्टियां मनाने कहां जाएंगे. जब करण ने पूछा कि क्या ऐसा संभव है कि रणवीर-दीपिका और आलिया-रणबीर साथ में कहीं घूमने और छुट्टियां मनाने जा सकते हैं. इसके जवाब में आलिया ने कहा हां ऐसा बिल्कुल संभव है और इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. हम फ्यूचर में ऐसा प्लान कर सकते हैं. इसी दौरान दीपिका और आलिया ने एक दूसरे से जगह भी डिस्कस करना शुरू कर दिया कि अगर वो गए तो कहां जाएंगे.