लड़की का आरोप- बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने दी उठवा लेने की धमकी
प्ले बैक सिंगर जुबिन नौटियाल की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. देहरादून में उनके जन्मदिन पार्टी में हुए बवाल के बाद अब पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
देहरादून: बॉलीवुड के प्ले बैक सिंगर जुबिन नौटियाल की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. देहरादून में उनके जन्मदिन पार्टी में हुए बवाल के बाद अब पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले की छानबीन शुरु कर दी है. देहरादून की रहने वाली लड़की ने मीडिया के सामने आकर अपनी कहानी बयां की है जिसमें उसने कहा है कि 14 जून की रात 1:00 बजे जुबीन और उसके दोस्तों ने देहरादून के ही एक रेस्टोरेंट में ना केवल उसके साथ बदतमीजी की है, बल्कि उसके दोस्त के साथ मारपीट भी की.
लड़की का कहना है कि यह घटना तब हुई जब वो रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए अपने दोस्त के साथ गई हुई थी. लड़की ने आगे कहा कि इस दौरान जुबीन भी वहीं मौजूद था और जैसे ही उसका दोस्त वॉशरूम के लिए गया, जुबिन ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. उसके बाद जुबिन ने यह भी कहा कि वो उसे यहां से उठाकर ले जाएगा.
इतना ही नहीं जब लड़की के दोस्त बाहर आया और जुबीन का विरोध करने लगा तब उसके साथ भी मारपीट की गई. मारपीट इस हद तक की गई कि लड़के के काफी चोटें भी आई हैं. अब लड़की कह रही है कि उसे इंसाफ मिलना चाहिए और जुबिन नौटियाल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उधर पुलिस अपनी कहानी में बता रही है कि जुबिन नौटियाल ने अपने जन्मदिन पर पूरा रेस्टोरेंट बुक किया हुआ था और दोनों जबरदस्ती अंदर डिनर के लिए पहुंच गए थे जिसके बाद पारिवारिक कार्यक्रम में दोनों ही पक्षों में विवाद हो गया.
पुलिस का ही वर्जन दोहराते हुए जुबिन ने कहा है कि उन्होंने पूरे रेस्टोरेंट को बुक कर रखा था. इस बुकिंग के बीच ये जोड़ा आ गया जिसे बुलाया नहीं गया था. जुबिन का आरोप है कि दोनों ने काफी पी रखी थी और ना तो बाहर जाने को तैयार थे और ना ही अपना बिल भरने को तैयार थे. ऐसे में जब उनसे इन दोनों बातों के लिए अनुरोध किया गया तो वो गाली गलौज और मारपीट पर उतर आए. इसी के बाद बात का बंतगड़ हो गया.
आपको बता दें कि जुबिन फिलहाल देहरादून में ही हैं. पुलिस के पास महिला और जुबिन नौटियाल की तरफ से शिकायतें आई हुई हैं और इन्हीं के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
अन्य बड़ी ख़बरें देशभर में धूमधाम मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई पत्रकार शुजात बुखारी की हत्याकांड में एक संदिग्ध गिरफ्तार, ISI ने रची थी साजिश मौत सामने थी फिर भी बेखौफ जवाब देते दिखे औरंगजेब, आतंकियों का बनाया आखिरी वीडियो वायरल अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर, कुछ दिनों में एम्स से छुट्टी मिलने के आसार LG ऑफिस में छठे दिन भी जारी है केजरीवाल का धरना, बोले- लड़ेंगे और जीतेंगे