मुंबई: दिल्ली से अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने शाहरुख खान और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. मनजिंदर का आरोप है कि फिल्म ‘ज़ीरो’ के ज़रिए कथित तौर पर सिखों की भावनाओं को आहत किया गया है. ये शिकायत दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू के एस.एच.ओ को दी गई है. बता दें कि 2 नवंबर को शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था. फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.


शाहरुख खान ने एक बड़े कार्यक्रम में फिल्म के ट्रेलर को मुंबई में लॉन्च किया था. 'ज़ीरो' के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला, लेकिन अब तीन दिन बाद ही फिल्म विवादों में घिर गई है. इस फिल्म में शाहरुख ने बौआ सिंह नाम के एक छोटे कद के लड़के का किरदार निभाया है.


अकाली दल के विधायक ने एक ट्वीट भी किया है. अपने ट्वीट में मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि उन्होंने निर्देशक आनंद एल राय और 'ज़ीरो' के अभिनेता शाहरुख खान को चिट्ठी भी लिखी है और उनसे आपत्तीजनक सीन को फिल्म से हटाए जाने की मांग की है.





इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नज़र आएंगी. इनके अलावा तिग्मांशु धूलिया, ब्रिजेंद्र कालरा और ज़ीशान अय्यूब जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं. इसके ट्रेलर को रिलीज़ किए जाने के बाद से अब तक यूट्यूब पर 7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.

स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स है कमाल 

फिल्म में शाहरुख को हर सीन में एक ही कद का दिखाना इतना आसान नहीं रहा होगा. मगर ट्रेलर के हर शॉट में जहां भी किंग खान हैं, वहां स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स के ज़रिए उन्हें बौना दिखाया गया है. ट्रेलर में दिखाए गए शॉट्स और सीन इस नज़रिए से लाजवाब कहे जा सकते हैं.


फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है. इस लिहाज से भी इसका ट्रेलर आपको भाता है. ट्रेलर में शाहरुख के डायलॉग आपको हंसने पर मजबूर करते हैं. इसके अलावा तिग्मांशु धूलिया, ज़ीशान अय्यूब और ब्रीज़ेंद्र कालरा जैसे मंझे हुए कलाकार भी ट्रेलर में नज़र आए हैं. फिल्म में किसी बड़े ट्विस्ट से इनकार नहीं किया जा सकता है. ट्रेलर का आखिरी डायलॉग उत्सुकता बढ़ाने के लिए काफी है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...