शाहरुख खान की 'जवान' के फैन हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बोले - 'फिल्म बताती है कि किन मुद्दों पर करना चाहिए वोट'
Arvind Kejriwal On Jawan: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की तारीफ करते हुए नजर आए है. उन्होंने कहा कि ये फिल्म हमें ये सिखाती है वोट किस मुद्दे पर देना चाहिए.
Arvind Kejriwal Praised Jawan: बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान (Shah Rukkh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ने इस वक्त थिएटर्स में तहलका मचाया हुआ है. हर कोई फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग देख उनका मुरीद बन चुका है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बंपर कमाई कर रही है. इसी बीच हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी ‘जवान’ की तारीफ करते हुए नजर आए हैं. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा....
अरविंद केजरीवाल ने की फिल्म ‘जवान’ की तारीफ
सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिलों अमृतसर दौरे पर है. जहां उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की जमकर तारीफ की. सीएम ने कहा कि अभी तक उन्होंने ये फिल्म देखी तो नहीं है लेकिन इसकी काफी तारीफ सुनी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, ‘फिल्म में जैसे शाहरुख खान कहते हैं कि कोई वोट मांगने आए तो धर्म के नाम पर वोट मत देना..जाति के नाम पर वोट मत देना. बल्कि जब भी कोई वोट मांगने आए तो उससे सवाल करो कि क्या आप मेरे बच्चों को अच्छी शिक्षा दोगे. मेरा परिवार बीमार है तो अच्छा इलाज का इंतजाम करोगे. तो ऐसा ही होना चाहिए.’
अपनी पार्टी को लेकर ये बोले सीएम केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे ये भी कहा कि आज 75 साल के बाद भी देश में एक ही पार्टी ऐसी है जो ठोक बजा कर ये बात कहती है कि आप हमें वोट दो..क्योंकि हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे और ऐसा कहने वाली सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है.
सातंवे दिन इतने करोड़ कमाएगी ‘जवान’
बात करें फिल्म ‘जवान’ की तो फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ रुपए की शानदार कमाई के साथ ओपनिंग की थी. वहीं अब इसे रिलीज हुए 7 दिन बीत चुके हैं. इन सात दिनों में फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब अगर ये फिल्म आज यानि 7वें दिन 21.50 करोड़ कमा लेती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 366.08 करोड़ रुपए हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-