Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: 200 करोड़ के सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस मामले में एक्ट्रेस की बेल को लेकर दिल्ली कोर्ट शुक्रवार यानी आज फैसला सुनाएगी. दिल्ली कोर्ट में गुरुवार को भी इस मामले को लेकर सुनवाई हुई थी. जैकलीन भी कोर्ट में पहुंची थीं. इस दौरान तमाम दलीलें सुनने के बाद अदालत ने मामले में 11 नवंबर को फैसला सुनाना तय किया था.


कोर्ट ने पूछा एक्ट्रेस की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?
बता दें कि गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली कोर्ट ने ईडी से सवाल किया था कि 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद भी एक्ट्रेस की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई थी. वहीं स्पेशल जज शैलेंद्र मलिक ने ईडी की दलीलों को सुनने के बाद जैकलीन की बेल पर शुक्रवार तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में जैकलीन की ओर से बेल के लिए ये दलील दी गई है कि जांच पहले ही पूरी हो चुकी है तो हिरासत की जरूरत नहीं है और चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है. बता दें कि जैकलीन को 26 सितंबर को 50 हजार के निजी मुचलके पर इंटरिम बेल दी गई थी.



क्या है 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग मामला?
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में बंद है. सुकेश पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है. 17 अगस्त को ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें जैकलीन को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया गया था. इसमें कई गवाहों और सबूत को आधार बनाया गया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें समन भेजा था. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत की याचिका दायर की थी.


ये भी पढ़ें:-Happy Birthday Johnny Walker: जब बस में की हुई एक्टिंग से कंडक्टर को मिला फिल्मों में काम, ऐसे पाया था जानी वॉकर का खिताब