नई दिल्ली: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के इनकार के बाद कर्नाटक के गायक टीएम कृष्णा का कॉन्सर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आयोजित कराएंगे. दक्षिण के मशहूर सिंगर टीएम कृष्णा के प्रस्तावित कॉन्सर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रद्द कर दिया था. कॉन्सर्ट के कैंसिल किए जाने पर कृष्णा ने कहा कि सोशल मीडिया के ट्रोल्स उनकी आवाज और म्यूजिक को चुप नहीं करा सकते हैं.
मामले पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि किसी भी कलाकार को अपने शो को परफॉर्म करने से नहीं रोकना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने गायक टीएम कृष्णा को 17 नवंबर को परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया है. डिप्टी सिसोदिया ने कहा कि कला और कलाकार के गौरव को बनाए रखने की जरूरत है.
इस कॉन्सर्ट के रद्द किए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने आयोजन की बात की है. दिल्ली सरकार ने उसी दिन कॉन्सर्ट के आयोजन की बात कि है जिस दिन कृष्णा का कॉन्सर्ट एएआई में प्रस्तावित था. खबरों के मुताबिक गायक कृष्णा ने दिल्ली सरकार के इस ऑफर को स्वीकार कर लिया है. इसके मुताबिक अब वह 17 नवंबर को दिल्ली में परफॉर्म कर सकते हैं.
दक्षिण के मशहूर सिंगर टीएम कृष्णा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक प्रोग्राम में 17 नवंबर को परफॉर्म करने वाले थे. कृष्णा के प्रोग्राम को लास्ट समय में कैंसिल कर दिया गया. ऐसा माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर टीएम कृष्णा को 'एन्टी नेशनल' और 'अर्बन नक्सल' कहकर ट्रोल किए जाने को लेकर उनका शो कैंसिल किया गया है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: AAP पार्षद के घर पर हमला, केजरीवाल बोले- ये दिल्ली में क्या हो रहा है?
एक दूजे के हुए दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, कोंकणी और सिंधी रीति रिवाजों से इटली में हुई शादी
देखें वीडियो-