Pm Narendra Modi: बायोपिक की रिलीज का रास्ता साफ, दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज को रोकने के लिए जनहित याचिका दायर की गई दी जिसे अब दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज करते हुए इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका को खारिज कर दिया है. इसके बाद अब इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है.
मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन व न्यायमूर्ति अनूप जयराम भामभानी की पीठ ने वकील सुजीत कुमार सिंह द्वारा दाखिल याचिका को खारिज कर दिया. याचिकाकर्ता ने आदर्श आचार संहिता के लागू होने के आधार पर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी.
सारा अली खान ने शाहरुख खान को कहा 'अंकल', सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस
इससे पहले फिल्म की रिलीद को लेकर उठे विवाद पर विवेक ओबेरॉय कह चुके हैं कि इस फिल्म में आचार संहिता के उल्लंघन जैसा कुछ भी नहीं है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. सभी विरोधी पार्टियां लोकसभा चुनाव तक इस फिल्म पर रोक चाहती है.
बता दें कि फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय मोदी की भूमिका में हैं. इसमें बोमन ईरानी, दर्शन कुमार, वहीदा रहमान, मनोज जोशी और बरखा बिष्ट-सेनगुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज की जाएगी.
शादी की खबरों के बीच मालदीव से वापस लौटे अर्जुन-मलाइका, पहली बार एयरपोर्ट पर साथ-साथ दिखे