Shah Rukh Khan को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत, 'जवान' के लीक कंटेंट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने के आदेश
Jawan Leaked Clips: शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर मुकदमा दायर करने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने एक आदेश पारित किया है.
Jawan Leaked Clips: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने चार साल बाद फिल्म 'पठान' से कमबैक कर अपने फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. अब किंग खान के चाहने वालों को इंतजार है उनकी अगली फिल्म 'जवान का. इसी बीच शाहरुख खान की अगामी फिल्म 'जवान' के सेट से कुछ वीडियो क्लिप और तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई थीं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गईं. इसके बाद रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटकटाया
शाहरुख खान को मिली बड़ी राहत
शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर मुकदमा दायर करने के बाद न्यायमूर्ति सी हरि शंकर ने ये आदेश पारित किया है. कोर्ट ने केबल टीवी प्लेटफॉर्म, डायरेक्ट टू होम, वेबसाइट्स के साथ ही ‘जॉन डो’ बचाव पक्ष को ‘जवान’ का कॉपीराइट उल्लंघन करने से रोका. साथ ही, सोशल प्लेटफॉर्म को ‘जवान’ के कॉपीराइट कंटेंट के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने और एक्सेस ब्लॉक करने के लिए कहा है.
सोशल मीडिया से जवान के क्लिप हटाने के कोर्ट ने दिए आदेश
बता दें, कुछ दिनों पहले शूटिंग के दौरान ‘जवान’ के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे. एक क्लिप में शाहरुख का एक फाइट सीक्वेंस था और दूसरी क्लिप में वो फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा संग नजर आ रहे थे. फिलहाल कोर्ट के आदेश के बाद शाहरुख खान और उनकी टीम को राहत मिली है. एटली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आएंगे. थलापति विजय और अल्लू अर्जुन का फिल्म में कैमियो रोल देखने को मिलेगा.
'जवान' (Jawan) के सेट से वीडियो लीक होने के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन किया जा रहा है. लेकिन बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार 'जवान' अपने तय समय पर ही रिलीज की जाएगी. फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के प्रमोशन पर मेकर्स भारी खर्चा करने की तैयारी कर रहे हैं. 'जवान' का प्रोमो मई में जारी किया जाएगा और इसके बाद फिल्म का ट्रेलर और गाना रिलीज होगा.
ये भी पढ़ें:
Samantha Ruth Prabhu पढ़ाई में भी थीं काफी होशियार, 10वीं क्लास का रिपोर्ट कार्ड देख फैंस हुए हैरान