अब 'आशिकी' का इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा, मुकेश भट्ट की अर्जी पर कोर्ट ने सुनाया फैसला
Aashiqui Trademark: मुकेश भट्ट की तरफ से आरोप लगाया गया था कि टी-सीरीज उनकी इजाजत के बिना 'आशिकी' शब्द का इस्तेमाल कर रहा है. इसपर अब दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया है.
![अब 'आशिकी' का इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा, मुकेश भट्ट की अर्जी पर कोर्ट ने सुनाया फैसला Delhi High Court restricts T Series to use aashiqui title after Mukesh Bhatt claims trademark on word अब 'आशिकी' का इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा, मुकेश भट्ट की अर्जी पर कोर्ट ने सुनाया फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/76bd3e21e082e7c643b019793714137a1725373985310646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi HC On Aashiqui Trademark: भूषण कुमार की टी-सीरीज और मुकेश भट्ट की विशेष फिल्म्स ने मिलकर आशिकी 2 बनाई थी. इसके बाद दोनों कंपनियों ने फिल्म का तीसरा सीक्वल, आशिकी 3 बनाने के बारे में सोचा था. लेकिन टी-सीरीज़ ने 'तू ही आशिकी' या 'तू ही आशिकी है' नाम से एक फिल्म अनाउंस कर दी. जिसके बाद मुकेश भट्ट की कंपनी ने टी-सीरीज के खिलाफ याचिका दायर कर दी थी.
मुकेश भट्ट की तरफ से आरोप लगाया गया था कि टी-सीरीज उनकी इजाजत के बिना 'आशिकी' शब्द का इस्तेमाल कर रहा है. इस मामले पर अब दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए मुकेश भट्ट के हक में फैसला सुनाया है.
'आशिकी' शब्द के इस्तेमाल पर लगी रोक
दिल्ली हाईकोर्ट ने भूषण कुमार की टी-सीरीज और उसके सहयोगियों को 'तू ही आशिकी', 'तू ही आशिकी है' या 'आशिकी' शब्द के साथ किसी भी टाइटल का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. बार और बेंच के मुताबिक, जस्टिस संजीव नरूला ने साफ किया कि शब्द 'आशिकी' टाइटल एक स्टैंडअलोन शब्द नहीं है.
टी-सीरीज ने दिया ये तर्क
जस्टिस नरूला ने कहा कि शब्द आशिकी 1990 और 2013 की दो सक्सेसफुल फिल्मों की सीरीज का हिस्सा हैं. हालांकि टी-सीरीज की तरफ से कहा गया था कि 2021 की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में 'आशिकी' शब्द के इस्तेमाल किए जाने पर मुकेश भट्ट या उनकी कंपनी ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी. ऐसे में ये माना गया कि उन्होंने अपने राइट्स को त्याग दिया है.
'आशिकी' टाइटल से फिल्म नहीं बना सकता टी-सीरीज
दिल्ली हाई कोर्ट में टी-सीरीज के इन तर्कों को काफी नहीं माना गया और कोर्ट ने मुकेश भट्ट के हक में फैसला दिया. इसके मुताबिक टी-सीरीज या कोई भी कंपनी आशिकी शब्द वाले किसी भी टाइटल का इस्तेमाल अपनी फिल्मों में नहीं कर सकती.
ये भी पढ़ें: तीन साल में दीं 15 हिट फिल्में, फिर अमिताभ बच्चन ने बिगाड़ा खेल... कैंसर ने ली जान तो 10 लाख लोगों ने दी अंतिम विदाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)