नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं जिससे कि विवादित फिल्म पद्मावत को शांतिपूर्ण ढंग से दिखाया जा सके. विभिन्न संगठनों द्वारा मिल रही धमकियों के मद्देनजर यह प्रबंध किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग में रोड़े अटकाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में सूचना जुटाने के लिए शहर की पुलिस पड़ोसी राज्य की पुलिस के साथ भी संपर्क में है.
'पद्मावती' पर अपने दिए बयान से पलटे करणी सेना के लोकेंद्र काल्वी
दिल्ली पुलिस के प्रमुख प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने बताया, ‘‘फिल्म की रिलीज को ध्यान में रखते हुए हमने पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं. पुलिस थाने सिनेमा घरों के संपर्क में हैं. हॉल में एक छोटी सी जगह भी छोड़ी जाएगी जिससे हॉल में कम से कम समय में पहुंचा जा सके.’’
जानी मानी अभिनेत्री ने 'पद्मावत' का विरोध करने वालों पर ली चुटकी
अधिकारी ने बताया कि हंगामा करने की योजना बना रहे समूहों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए दूसरे राज्यों से समन्वय बिठाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा असामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह का हंगामा किए जाने के बारे में स्थानीय स्तर पर भी जानकारी जुटा रही है.
बता दें कि फिल्म पर आरोप है कि इसमें इतिहास से छेड़छाड़ की गई है. राजपूतों और करणी सेना का मानना है कि फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच आपत्तिजनक सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. पहले ये फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होनी थी. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी. अब फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं.
यहां देखें- पद्मावत पर विवाद के लिए क्या बीजेपी जिम्मेदार है?