Delhi Violence: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर हिंदू-मुस्लिम सौहार्द को लेकर बातचीत की. उन्होंने दिल्ली हिंसा को लेकर कहा कि लोगों को शांत रहना चाहिए और अफहवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. आज मुंबई में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया.


रोहित शेट्टी ने कहा, "दिल्ली और अन्य जगहों में क्या हो रहा है, यह एक गंभीर मुद्दा है. यहां लोगों का समूह इसी बारे में बात कर रहा है. मेरे खयाल से ऐसे मौके पर सबसे अच्छा है कि आप चुप्पी साधे रखें. दिल्ली में हमारे अधिकारी, सरकार और लोग इस दिशा में काम कर रहे हैं."


उन्होंने आगे कहा, "हम यहां मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के लिए एकत्र हुए हैं और अच्छा वक्त बिता रहे हैं और उन लोगों की बात कर रहे हैं जो दिल्ली में पीड़ित हैं, जो कि सबसे आसान काम हो सकता है. फिलहाल अभी जो सबसे अच्छी चीज होगी वो यह कि हम सब शांत रहें और चुप रहें. शांति बनाए रखें, लोग इस दिशा में काम कर रहे हैं. वहां की परिस्थिति के बारे में हमें सटीक जानकारी नहीं है."


आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वालों की तादाद अब 47 हो गई है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 230 से ज्यादा एफआईआईर दर्ज की है. दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट के इलाकों में करीब तीन दिनों तक हिंसा हुई. एक मार्च को भी दिल्ली में अफवाहों के कारण अफरातफरी मच गई. हालांकि अब हालात काबू में है. पुलिस का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


रोहित की फिल्म की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं. जबकि फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन भी मेहमान कलाकार के तौर पर नज़र आएंगे. आज फिल्म का 4 मिनट से लंबा ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, जिसे कुछ ही घंटे में 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...